Sandeep Engineer Networth: पहले ब‍िजनेस में हुआ फ्लॉप... फ‍िर सलमान खान से म‍िलाया हाथ और बन गया हजारों करोड़ का माल‍िक
Advertisement
trendingNow12568006

Sandeep Engineer Networth: पहले ब‍िजनेस में हुआ फ्लॉप... फ‍िर सलमान खान से म‍िलाया हाथ और बन गया हजारों करोड़ का माल‍िक

Who is Sandeep Engineer: अस्ट्रल पाइप्‍स लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी संदीप इंजीन‍ियर ने बहुत ही छोटे काम से अपना कारोबार शुरू क‍िया था. लेक‍िन धीरे-धीरे उनको सफलता म‍िलती गई और वह देश के चुन‍िंदा अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में शाम‍िल हो गए. 

Sandeep Engineer Networth: पहले ब‍िजनेस में हुआ फ्लॉप... फ‍िर सलमान खान से म‍िलाया हाथ और बन गया हजारों करोड़ का माल‍िक

Entrepreneur Success Story: साल 2024 तक की जारी र‍िपोर्ट के अनुसार देश में इस समय 200 अरबपति हैं. अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर शख्‍स हैं. इन अरबपतियों में एक नाम संदीप इंजीनियर (Sandeep Engineer) का भी शामिल है. अस्ट्रल लिमिटेड (Astral Ltd.) के चेयरमैन और एमडी संदीप इंजीन‍ियर की कहानी भी एकदम अलग है. यह कंपनी घरेलू और इंडस्‍ट्र‍ियल यूज के लिए पॉलीमर पाइपिंग सिस्टम बनाती है. फोर्ब्स इंडिया के अनुसार संदीप इंजीनियर के पास कुल 3.35 बिलियन डॉलर (करीब 28000 करोड़ रुपये) है. हालांक‍ि कंपनी की मार्केट वैल्‍यू इससे कही ज्‍यादा है.

1996 में अहमदाबाद से शुरू क‍िया काम

संदीप इंजीनियर ने 1996 में अपने होम टाउन अहमदाबाद में अस्ट्रल पाइप्‍स ल‍िम‍िटेड की शुरुआत की. उनकी कंपनी को देश में CPVC पाइपिंग पेश करने के लिए जाना जाता है. अस्ट्रल ल‍िमि‍टेड की शुरुआत करने से पहले संदीप ने अहमदाबाद में एक दवा कंपनी में प्रोजेक्ट इंजीनियर के रूप में काम किया. इसके बाद उन्‍होंने इसबगोल (कब्ज के लिए एक उपाय) का ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूशन करके एंटरप्र‍िन्‍योरश‍िप में कदम रखा, लेकिन यहां उन्‍हें नुकसान हुआ. बाद में उन्होंने सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (APE) कारोबार में काम करते हुए अरबपति पंकज पटेल से अनुभव और मार्गदर्शन हास‍िल क‍िया.

फिल्म 'दबंग' में द‍िखाए गए प्रोडक्‍ट
संयुक्त राज्य अमेरिका में CPVC पाइप की खोज करते हुए संदीप ने देश में सफलतापूर्वक मेटल के पाइप पर प्लास्टिक के पाइप को बढ़ावा दिया. 2010 के दशक की शुरुआत में संदीप के बेटे, कैरव और सौम्या ने शुरुआती चुनौतियों को पार करने के साथ ही अस्ट्रल को एक सफल कारोबार में विकसित करने में अहम भूमिका निभाई. साल 2010 में सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दबंग' में उनके प्रोडक्‍ट को द‍िखाए जाने के बाद कंपनी की सेल्‍स में जबरदस्‍त तेजी देखी गई. 

रणवीर सिंह ने ब्रांड को सपोर्ट क‍िया
इसके बाद सलमान खान अस्ट्रल पाइप्‍स के ब्रांड एंबेसडर भी बने. इससे उनको कंपनी का ब‍िजनेस आगे बढ़ाने में और मदद म‍िली. इसके अलावा, एक्‍टर रणवीर सिंह ने भी इस ब्रांड को सपोर्ट क‍िया. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, संदीप इंजीनियर ने शुरुआत में अहमदाबाद से एजुकेशन हास‍िल की. उन्‍होंने अहमदाबाद के लालभाई दलपतभाई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हास‍िल की. संदीप पहली बार 2019 में अरबपतियों के क्लब में शामिल हुए. 

फोर्ब्स को दिए गए एक इंटरव्‍यू में उन्होंने कहा था क‍ि अरबपति बनना कभी भी उनका लक्ष्य नहीं था. मेरा कभी भी यह लक्ष्‍य नहीं रहा क‍ि मैं अरबों का काम करूं. लेक‍िन यह सब बहुत तेजी से हुआ. 

Trending news