Reliance Vs Tata: शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए बीता हफ्ता उधर-पुथल से भरा रहा है. बाजार में उठा पटक के बीच निवेशकों को कभी घाटा तो कभी मुनाफा हुआ. ऐसा ही कुछ हाल कंपनियों का भी रहा. बीते हफ्ते 4 कारोबारी दिनों में बाजार के टॉप-10 कंपनियों के कारोबार और मुनाफा में काफी उथल-पुथल हुआ है. बाजार की 10 टॉप कंपनियों में से 7 का मार्केट वैल्यूएशन संयुक्त रूप से 1,40,863.66 करोड़ रुपये बढ़ा है. बीएसई सेंसेक्स में एक प्रतिशत की तेजी के साथ कंपनियों का मार्केट वैल्यूएशन बढ़ा है. शुक्रवार को उछाल के साथ बीएसई संसेक्स पिछले सप्ताह 730.93 अंक यानी 0.91 प्रतिशत मजबूत हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रतन टाटा की कंपनी का कमाल


बीता हफ्ता रतन टाटा की कंपनी के लिए अच्छा रहा. टाटासंस की आईटी कंपनी टीसीएस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीसीएस के निवेशकों ने तगड़ी कमाई की. बेहतर रिजल्ट के साछ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने सबसे बेहतरीन कमाई करवाई. इसके बाद इंफोसिस का सबसे अच्छा लाभ रहा है.बीते हफ्ते छुट्टी के बावजूद रतन टाटा कि TCS ने 1.4 लाख करोड़ की कमाई कर डाली है.


टाटा के सामने फेल रही रिलायंस की कमाई  


बीते हफ्ते छुट्टी के बावजूद टाटा की टीसीएस की कमाई सबसे अच्छी रही.  टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 67,477.33 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,97,946.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह से देश की दूसरी आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप  36,746.21 करोड़ रुपये बढ़कर 7,72,023.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 


इसी तरह से एयरटेल का मार्केट कैप बढ़कर 8,45,123.87 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट वैल्यूएशन उछलकर 8,36,115.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह से आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 6,28,399.10 करोड़ रुपये पर रहा, जबकि इससे नीचे रिलायंस इंडस्ट्रीज रही, जिसका मार्केट कैप 20,00,076.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है.  इसी तरह से हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप बढ़कर 6,45,926.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.  बीते हफ्ते मार्केट कैप के मामले में सबसे ज्यादा नुकसान बीमा कंपनी एलआईसी को हुआ. एलआई का मार्केट कैप  47,943.48 करोड़ रुपये घटकर 6,69,058.26 करोड़ रुपये पर रहा. इसी तरह से एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक को भी घाटा हुआ.