Ration Card Update: राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holder) के लिए बड़ी खबर है. केंद्र सरकार (Central Government) ने कोरोना काल में लाभार्थियों के लिए फ्री राशन की सुविधा (Free Ration Facility) शुरू की थी, जिसका देश के करोड़ों लोगों ने फायदा उठाया है, लेकिन पिछले कुछ समय से सामने आ रहा है कि देश के कई अपात्र लोगों ने भी इस सुविधा का फायदा लिया है.  आज हम आपको कुछ ऐसी स्थितियों के बारे में जिनमें आपका राशन कार्ड रद्द हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी राशन कार्ड का फायदा लेते हैं तो उससे पहले जान लें कि किन-किन स्थितियों में आपका कार्ड रद्द हो जाएगा. 


आप पर हो सकती है कार्रवाई
अगर आपने गलत तरीके से राशन कार्ड बनवाया है और उससे सरकारी योजनाओं का फायदा ले रहा है तो ऐसे में शिकायत होने पर आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. 


ये लोग भी सरेंडर कर दें राशन कार्ड
यद‍ि क‍िसी कार्ड धारक के पास खुद की आय से अर्ज‍ित 100 वर्ग मीटर का प्‍लाट/ फ्लैट या मकान, चार पहिया गाड़ी / ट्रैक्टर, शस्त्र लाइसेंस, गांव में दो लाख और शहर में तीन लाख सालाना से अधिक पार‍िवार‍िक आय है तो ऐसे लोगों को अपना राशन कार्ड तहसील और डीएसओ कार्यालय में सरेंडर करना होगा.


हो सकती है कानूनी कार्रवाई
सरकार के न‍ियमानुसार यद‍ि राशन कार्ड धारक कार्ड को सरेंडर नहीं करता है तो ऐसे लोगों का कार्ड जांच के बाद रद्द कर द‍िया जाएगा. साथ ही उस परिवार के ख‍िलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. इतना ही नहीं ऐसे लोगों से जब से वह राशन ले रहा है, तब से राशन की वसूली भी की जाएगी.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर