Christmas 2025 Date: क्रिसमस बच्चों का पसंदीदा त्योहार माना जाता है. वैसे तो क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जाता है लोकिन इस त्योहार की एक्साइटमेंट 2-3 हफ्ते पहले से ही शुरू हो जाती है. स्कूलों में कई तरह के क्रिसमस कॉम्पटिशन होते हैं, ऐसे में आइए जानते हैं कि घर पर कैसे क्रिसमस ट्री बनाएं.
Trending Photos
Christmas 2025 Date: क्रिसमस का त्योहार बस कुछ ही दिन दूर है और मार्केट में इसकी तैयारी जोर- शोर से शुरू हो गई है, क्रिसमस बच्चों का पसंदीदा त्योहार माना जाता है क्योंकि ऐसी मानयता है की सेंटा क्लास रात में आते है और बच्चों को गिफ्टस दे कर जाते हैं. बच्चे सांता क्लॉस और उनके द्वारा दी गई गिफ्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वैसे तो क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जाता है लोकिन इस त्योहार की एक्साइटमेंट 2-3 हफ्ते पहले से ही शुरू हो जाती है. इसे लेकर आप भी तैयारी कर रहे हैं तो घर पर इन तरीकों से क्रिसमस ट्री बना सकते हैं.
होते हैं प्रोग्राम
मार्केट हो या फिर स्कूल या फिर चर्च सबको क्रिसमस के अवसर पर अच्छी तरह से सजाया जाता है. स्कूलों में कई तरह के क्रिसमस कॉम्पिटिशन होते हैं जहां बच्चों को DIY CHRISTMAS TREE या फिर क्रिसमस से संबंधित कुछ बनाना होता है. ऐसे में आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते हैं कि DIY CHRISTMAS TREE कैसे बनाते हैं.
इन चीजों की होती है जरूर
ऐसे करें तैयार