नई दिल्ली: कुछ ही दिनों में जुलाई का महीना शुरू होने जा रहा है, जिसमें सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक कुल 15 दिनों तक बंद (Bank Holiday in July) रहेंगे. ऐसे में अगर आपका अगले हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो छुट्टियों को ध्यान में रखकर ही अपने बैंक के काम को निपटाएं. वरना आपको परेशानी हो सकती है.


जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक, जुलाई में 6 दिन रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार के चलते बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी होगी, जिसमें कामकाज नहीं होगा. इसी तरह अन्य 9 दिन भी बैंक बंद रहेंगे. हालांकि ये अन्य छुट्टियां पूरे देश में एक साथ नहीं रहेंगी, बल्कि अलग-अलग जगहों में अलग-अलग रहेंगी. इस तरह, कुल 15 दिन तक बैंकों का कामकाज नहीं होगा. आइए जानते हैं कहां, कब-कब बैंक बंद रहेंगे.  


ये भी पढ़ें:- 2899 रुपये में मिल रहा Smartphone, Luck Buy Chance सेल में लीजिए हिस्सा


जुलाई 2021 में बैंकों के छुट्टियां (List of Bank Holidays in July 2021)


12 जुलाई- कांग (रथजात्रा)/रथ यात्रा-भुवनेश्वर और इंफाल.
13 जुलाई- भानू जयंती- गंगटोक.
14 जुलाई- द्रुपका जयंती- गंगटोक.
16 जुलाई- हरेला- देहरादून.
17 जुलाई- यू टिरोट सिंग डे/खरची पूजा - अगरतला/शिलांग.
19 जुलाई- गुरु रिंपोचे की थुंगकर शेचू- गंगटोक.
20 जुलाई- बकरीद- जम्मू, कोच्चि , श्रीनगर और तिरुवनंचपुरम.
21 जुलाई- बकरीद (ईद-उल-जुहा)– आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चिऔर तिरुवनंतपुरम को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर बैंक बंद.
31 जुलाई- केर पूजा- अगरतला.


VIDEO



ये भी पढ़ें:- महिला ने इटैलियन रेस्टोरेंट में ऑर्डर किया Chips-Salsa, जो मिला उसे देख आ जाएगी हंसी


जुलाई में बैंकों का साप्‍ताहिक अवकाश


4 जुलाई- रविवार.
10 जुलाई- महीने का दूसरा शनिवार.
11 जुलाई- रविवार.
18 जुलाई- रविवार.
24 जुलाई- महीने का चौथा शनिवार.
25 जुलाई- रविवार.


LIVE TV