RBI Action Against Paytm Bank: र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) के ड‍िप्‍टी गवर्नर जे स्वामीनाथन ने कहा क‍ि कार्रवाई पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) पर की गई है, न क‍ि पेटीएम पर. ऐसे में पेटीएम ऐप पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. इस बारे में एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा क‍ि आरबीआई के आदेश के बाद पेटीएम ऐप का संचालन प्रभावित नहीं हुआ. है. उन्‍होंने साफ कहा क‍ि यह कार्रवाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ है न क‍ि पेटीएम एप के खिलाफ. ऐप का हमारी कार्रवाई से कोई संबंध नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेमेंट बैंक पर नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई


जब उनसे क‍िसी दूसरे बैंक के पेटीएम वॉलेट के साथ करार को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह उनका ब‍िजनेस ड‍िसीजन है.  बैंक को बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर से मंजूरी के बाद जरूरी प्रक्रिया पूरी करनी होगी. उन्होंने कहा, 'मुझे पूरी उम्‍मीद है क‍ि यद‍ि उन्हें पार्टनरश‍िप करनी है तो वे जरूरी प्रोसेस को पूरा करेंगे.' र‍िजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि पेटीएम मामले में स‍िस्‍टम को लेकर चिंता की बात नहीं है. पेमेंट बैंक पर कार्रवाई नियमों का पालन नहीं करने पर हुई है.


प्रक्र‍िया पूरी करने के ल‍िए समय द‍िया जाता है
दास ने कहा कि आरबीआई एक जिम्मेदार रेग्‍युलेटर है. अगर आरबीआई के तहत आने वाले सभी बैंक और एनबीएफसी सभी जरूरी प्रक्र‍िया को पूरा करते हैं तो किसी पर कार्रवाई की क्या जरूरत? आरबीआई द्विपक्षीय आधार पर संस्थाओं के साथ काम करता है. पहले टाइम देकर नियमों के तहत प्रक्र‍िया पूरी करने के ल‍िए समय द‍िया जाता है. कार्रवाई तभी की जाती है, जब जरूरी कदम नहीं उठाए जाते. दास ने कहा, ‘जब बैंक और एनबीएफसी न‍ियमों के तहत कदम नहीं उठाते तो हम कामकाज पर पाबंदी लगाने का कदम उठाते हैं.


ग्राहकों को ध्‍यान में रखकर की गई
उन्होंने कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक के ख‍िलाफ कार्रवाई ग्राहकों के ह‍ित को ध्‍यान में रखकर की गई है. आरबीआई को बड़े लेवल पर लोगों से प्रतिक्रियाएं मिली है. केंद्रीय बैंक सभी तरह की चिंताओं को दूर करने के लिए अगले हफ्ते एफएक्यू (FAQ) जारी करेगा. आपको बता दें आरबीआई ने 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के क‍िसी भी तरह की जमा राश‍ि स्‍वीकार करने पर पाबंदी लगा दी है.


शेयर का हाल
आरबीआई की कार्रवाई के बाद पेटीएम के शेयर में भारी ग‍िरावट देखी जा रही है. प‍िछले द‍िनों तीन कारोबारी सत्र में शेयर के करीब 42 प्रत‍िशत ग‍िरने के बाद शेयर संभला था. लेक‍िन गुरुवार के कारोबार में फ‍िर से इसमें बड़ी ग‍िरावट देखी गई. गुरुवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में शेयर 49.60 (9.99%) गिरकर 446.65 रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले द‍िन पेटीएम के शेयर में 10 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लग गया था.