नई दिल्ली: छोटे नोटों को प्रचलन में लाने और काले धन पर भी लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछेल साल चलन में आए 2000 रुपए के नोट को लेकर बड़ा फैसला किया है. आरबीआई का यह फैसला आपकी टेंशन बढ़ा सकता है. आरबीआई ने सभी बैंकों को भी इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं. दरअसल, देशभर में अगले तीन महीने आरबीआई की ओर से केवल 200 और इससे नीचे के छोटे नोट ही उपलब्ध कराए जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों लिया आरबीआई ने ये फैसला
आरबीआई ने यह फैसला 2000 रुपए के नोट की शॉर्टेज और एटीएम में 200 व इससे छोटे नए नोट न चलने की वजह से लिया है. आरबीआई का कहना है कि फिलहाल एटीएम पर निर्भरता कम की जाएगी वो वहीं दूसरी ओर छोटे नोटों के आने से काले धऩ पर भी लगाम लगेगी. उपलब्ध 2000 के नोट को एटीएम में फीड किया जाएगा. लेकिन फिलहाल छोटी मुद्रा ही चलन में लाई जाएगी.


2000 रुपए के नोट की छपाई हुई बंद
RBI ने 2000 रुपए के नोटों को छापना बंद कर दिया है और मौजूदा वित्त वर्ष में इन्हें और नहीं छापा जाएगा. 2000 रुपए के नोटों को लेकर सरकार की ओर से भी समय-समय पर बयान आते रहे हैं. इसी साल अप्रैल में सरकार ने राज्य सभा में बताया था कि 2000 रुपए के नोटों के विमुद्रीकरण की कोई योजना नहीं है. अगस्त में वित्त मंत्री अरुण जेटली से जब सवाल किया गया कि क्या सरकार 2000 रुपए के नोटों को चरणबद्ध ढंग से प्रचलन से बाहर करने पर विचार कर रही है, तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, ऐसा कोई विचार नहीं है.’


आरटीआई में सामने आई सच्चाई
सूत्रों की मानें तो 2000 रुपए के नोट को लेकर जताई जाने वाली आशंकाओं और सरकार की ओर से लगातार उनके खंडन के बीच एक आरटीआई में यह खुलासा हुआ है. सूचना के अधिकार के तहत 2000 रुपए के नोट पर जानकारी मांगी गई थी. भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) ने इस आरटीआई का जवाब दिया. SPMCIL की ओर से मिले जवाब में कहा गया कि 2000 रुपए के नोटों को प्रिंट करने के लिए RBI की ओर से कोई डिमांड नहीं आई है. मौजूदा समय में SPMCIL सिर्फ 500 रुपए के नोट (नए) और इससे कम मूल्य के नोट प्रिंट कर रही है, हालांकि, इनमें 5 रुपए और 2 रुपए के नोट नहीं हैं.


फिलहाल 200 रुपए के नोट की प्रिटिंग
करंसी नोटों की प्रिंटिंग के लिए सरकार की नोडल ईकाई SPMCIL फिलहाल 2000 रुपए के नोट प्रिंट नहीं कर रही है. करंसी और नोटों का नियमन करने वाले RBI ने 2000 रुपए के नोट प्रिंट नहीं करने के लिए कहा है. SPMCIL के जवाब से ये साफ नहीं हुआ कि क्या 2000 रुपए के नोट प्रिंट नहीं किए जाना अस्थाई है या स्थाई. हालांकि ये सवाल जेहन में आता है कि अगर 2000 रुपए के नोटों को प्रिंट करना बंद कर दिया गया है और इससे छोटे मूल्य के नोटों को ज्यादा सर्कुलेशन में लाया जा रहा है तो ऐसी सूरत में 2000 रुपए के नोट चरणबद्ध ढंग से प्रचलन से बाहर हो सकते हैं.  


बैंक काउंटर से नहीं मिलेंगे बड़े नोट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 और 500 रुपए के नए नोट देने से हाथ खड़े कर दिए हैं. आरबीआइ ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे कैश काउंटर से किसी भी ग्राहक को बड़े नोट की आपूर्ति न करें. 2000 और 500 रुपए के नोट केवल एटीएम में ही डालें. बता दें, अभी 2000 और 500 रुपए के नोट की छपाई नहीं हो रही है. अगले तीन माह तक नए नोट आने की उम्मीद नहीं है. नोटों की किल्लत न हो इसलिए आरबीआइ ने फिलहाल बड़े नोट कैश काउंटर से नहीं देने को कहा है.