Interest Rate Hike: इस बैंक की ब्याज दर बढ़ने से लोगों को लगा झटका, अब चुकानी होगी पहले से ज्याद EMI
RBI: MCLR बढ़ने का असर पर्सनल लोन, ऑटो लोन और होम लोन सभी प्रकार के कर्ज पर पड़ेगा. यदि आपका पहले से लोन चल रहा है तो आपको अब पहले से ज्यादा EMI चुकानी होगी.
Reserve Bank of India: अगर आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आरबीआई (RBI) की तरफ से पिछले दिनों रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) बढ़ा दिये हैं. इससे ग्राहकों को ब्याज दर के रूप में ज्यादा पैसा देना पड़ रहा है. अब आरबीएल (RBL Bank) ने ब्याज दर में इजाफे का ऐलान किया है. आरबीएल बैंक की तरफ से लोन की ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद अअब RBL बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा.
सभी प्रकार का लोन होगा महंगा
MCLR बढ़ने का असर पर्सनल लोन, ऑटो लोन और होम लोन सभी प्रकार के कर्ज पर पड़ेगा. यदि आपका पहले से लोन चल रहा है तो आपको अब पहले से ज्यादा EMI चुकानी होगी. आपको बता दें आरबाबाई ने मई 2022 से लेकर अब तक छह बार में रेपो रेट में ढाई प्रतिशत का इजाफा किया है. आखिरी बार आरबीआई ने 8 फरवरी को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है.
क्या है MCLR
एमसीएलआर वह दर है जिससे बैंक लोन दे सकता है. एमसीएलआर रेट की शुरुआत 2016 में की गई थी. ऐसा इसलिए किया गया ताकि अलग-अलग बैंकों के लोन को तय किए जा सकें. एमसीएलआर बढ़ने या घटने का असर ईएमआई पर पड़ता है. एमसीएलआर बढ़ता है तो ज्यादा ईएमआई देनी होती है, यदि यह घटता है तो ईएमआई कम देनी होगी.
आरबीएल की नई एमसीएलआर दरें
- एक साल के लिए-10.15 प्रतिशत
- एक महीने के लिए 9.05 प्रतिशत
- 3 महीने के लिए 9.35 प्रतिशत
- 6 महीने के लिए 9.75 प्रतिशत
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे