पिछले कुछ दिनों से ये खबर सामने आ रही है कि गूगल पे (Google Pay) पैसा ट्रांसफर के लिए सुरक्षित नहीं है. ऐसे में ज्यादातर यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं कि गूगल पे मोबाइल पर रखना सुरक्षित है या नहीं. इसके अलावा ज्यादातर उपभोक्ता ये भी सोचकर परेशान है कि गूगल पे में पैसा कितना सेफ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल पे ने दिया बयान
गूगल पे (Google Pay) ने कहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के दिशानिर्देशों के तहत तय प्रक्रिया के अनुसार उसके प्लेटफॉर्म के जरिये किये जाने वाले लेनदेन पूरी तरह सुरक्षित हैं. Google Pay का यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर इस चर्चा के बाद आया कि उसके माध्यम से धन हस्तांतरण विधि सम्मत नहीं है, क्योंकि यह अनधिकृत ऐप है.


 



24 घंटे सर्विस देता है ऐप
Google के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि Google पे पूरी तरह से कानून के दायरे में है. Google पे पार्टनर बैंकों को UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के माध्यम से पेमेंट करने के लिए एक प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता के रूप में काम करता है.


ये भी पढ़ें: भारत-चीन के बीच व्यापारिक रिश्तों में आई कड़वाहट, बंदरगाहों पर दिखने लगे तनाव के सबूत


गूगल ने कहा है कि आरबीआई (RBI) ने इस तरह की कोई बात अदालत की सुनवाई में नहीं कही है. इस महीने की शुरुआत में आरबीआई ने दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) को बताया था कि गूगल पे एक तृतीय पक्ष ऐप (Third Party App) प्रदाता है और किसी भी भुगतान प्रणाली को संचालित नहीं करता है. आरबीआई ने साथ ही कहा कि इसका संचालन 2007 के भुगतान और निबटान प्रणाली कानून का उल्लंघन नहीं है.


ये भी देखें-