High Performing Stocks: ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों की तलाश में हर कोई रहता है. हालांकि कौनसा शेयर कब चल जाए, इसका इतना आसानी से कहा नहीं जा सकता है. कुछ शेयर कुछ महीनों में रिटर्न दे जाते हैं तो कुछ शेयर कुछ सालों में रिटर्न देते हैं. हालांकि जब रिटर्न देते हैं तो कई शेयर लोगों को मल्टीबैगर रिटर्न दे जाते हैं. आज हम आपको एक मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं, जिसने पिछले कुछ सालों में अपने निवशकों को कई गुना रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं इसके बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है शेयर
आज हम 'शेयर की कहानी' सीरीज में Refex Industries की बात करने वाले हैं. इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है और पिछले 10 सालों में ही निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है. इस कंपनी का शेयर एक समय में 3 रुपये से भी कम भाव पर कारोबार कर रहा था. हालांकि इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 700 रुपये के पार है.


3 रुपये से भी कम दाम
Refex Industries के शेयर का दाम 30 नवंबर 2012 को एनएसई पर 2.28 रुपये था. इसके बाद कंपनी के शेयर के दाम कुछ सालों तक 5 रुपये से 10 रुपये के बीच ही कारोबार करते रहे. हालांकि 2019 में शेयर ने पहली बार 100 रुपये का भाव पार किया. हालांकि साल 2021 से कंपनी के शेयर में तेजी आई और वो तेजी आज तक बनी हुई है.


शेयर में तेजी
24 जुलाई 2023 को Refex Industries के शेयर का क्लोजिंग भाव एनएसई पर 690 रुपये था. इस कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 739 रुपये है. यही प्राइज कंपनी का ऑल टाइम हाई प्राइज है. वहीं कंपनी का 52 वीक लो प्राइज 518.50 रुपये है. वहीं शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.


दिया कई गुना रिटर्न
ऐसे में अगर किसी ने 10 साल पहले इस कंपनी के शेयर को तीन रुपये के भाव में खरीदते हुए तीन लाख रुपये का निवेश किया होता तो उस निवेशक को 1 लाख शेयर मिलते. वहीं आज 690 रुपये के हिसाब से उन 1 लाख शेयरों की कीमत 6.9 करोड़ रुपये हो चुकी होती.