मुंबई : अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस कैपिटल ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि वह अगले तीन से चार महीने में कुल कर्ज 50 से 60 प्रतिशत कम कर लेगी. कंपनी ने कहा कि यह भुगतान रिलायंस निप्पन लाइफ एसेट मैनेजमेंट और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी बेचकर किया जाएगा. कंपनी पैसे जुटाने के लिए मुख्य कारोबार से इतर की भी कुछ संपत्तियां बेच रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



कंपनी के ऊपर 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘मुख्य कारोबार से इतर की कुछ संपत्तियों तथा रिलायंस निप्पन में 43 प्रतिशत एवं रिलायंस जनरल इंश्योरेंस में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर कुल कर्ज में 50-60 प्रतिशत की कमी की जाएगी.’’ 



बयान में दावा किया गया कि रिलायंस निप्पन का मूल्यांकन पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक का है. रिलांयस जनरल इंश्योरेंस में रिलायंस कैपिटल की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी ने पिछले महीने इसके आईपीओ के लिये आवेदन किया है.