बजट से पहले रॉकेट बना रिलांयस का शेयर, एक दिन में 7% चढ़ा, मार्केट कैप 19.5 लाख करोड़
Reliance Share Price: रिलायंस के शेयर में धुंआधार तेजी की वजह से कंपनी का मार्केट कैप 19.56 लाख करोड़ पर बंद हुआ है. 29 जनवरी को कंपनी का स्टॉक 7 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोज हुआ है.
Reliance Share Price Today: बजट से ठीक पहले शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में रिलायंस के शेयरों ने कमाल दिखा दिया है. रिलायंस के शेयर में धुंआधार तेजी की वजह से कंपनी का मार्केट कैप 19.56 लाख करोड़ पर बंद हुआ है. 29 जनवरी को कंपनी का स्टॉक 7 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोज हुआ है.
आज सुबह को मार्केट में स्टॉक की शुरुआत 2722 रुपये के लेवल पर हुई थी. दिनभर के कारोबार के बाद में रिलायंस का स्टॉक 6.80 फीसदी यानी 183.95 रुपये बढ़ा है. रिलायंस के दिसंबर तिमाही के नतीजे काफी हद तक बाजार की उम्मीदों के हिसाब से ही आए थे, जिसका असर आज कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला है.
कितना बढ़ा कंपनी का मुनाफा?
RIL का टैक्स के बाद मुनाफा Q3FY24 में 19,641 करोड़ रुपये रहा जो QoQ से 1.2% कम और सालाना आधार पर 10.3% अधिक रहा. इसके अलावा बाजार की उम्मीद 18,080 करोड़ रुपये से अधिक है. पिछली तिमाही के 8.6% के मुकाबले PAT मार्जिन 8.7% पर आ गया.
क्यों आई शेयरों में तेजी?
बता दें रिलायंस के शेयरों में तेजी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद देखने को मिली है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉल्ट डिज्नी की इंडिया यूनिट को लेकर के रिलायंस के साथ में खरीदारी की बात चल रही है. इस खबर के बाद में शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार के दौरान निफ्टी-50 इंडेक्स पर रिलायंस का शेयर टॉप परफॉर्मर बना रहा था.
एक महीने में कितना बढ़ा स्टॉक?
पिछले 5 दिनों का चार्ट देखेंगे तो रिलायंस के स्टॉक में 5.47 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी का स्टॉक 11.58 फीसदी यानी 299.85 रुपये बढ़ा है. वहीं, 6 महीने में कंपनी का स्टॉक 13.37 फीसदी बढ़ा है.