Bihar News: गया एयरपोर्ट से 8.8 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद, एक यात्री को हिरासत में लिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2579969

Bihar News: गया एयरपोर्ट से 8.8 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद, एक यात्री को हिरासत में लिया

Bihar News: गया एयरपोर्ट से प्रशासन ने 8.8 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद किए हैं. पुलिस फिलहाल एक यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

गया एयरपोर्ट

गया: गया एयरपोर्ट पर अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली है. 28 जनवरी को हुए एक कार्रवाई में बैंकॉक से आने वाले एक यात्री के सूटकेस से 8.8 किलोग्राम हाइड्रोपोनिकवीड्स (मारिजुआना) को बरामद किया है. जिसे मादक द्रव्यों एवं मनोत्तेजक पदार्थ  (एन०डी०पी०एस०) अधिनियम, 1985  के तहत जब्त कर लिया गया. इसके साथ यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जब्त किए गए हाइड्रोपोनिकवीड्स (मारिजुआना)का अनुमानित मूल्य रूपये 8.8 करोड़ है. बता दें कि बीते कुछ सालों से सीमाशुल्क (निवारण) पटना के द्वारा मारिजुआना की ये सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है.

वहीं मारिजुआना के इतनी बड़ी खेप की बरामदगी को लेकर गया एयरपोर्ट के अधिकारियों को सराहा जा रहा है. बता दें कि बैंकॉक से आने वाले एक यात्री के सामान की जांच के दौरान कुछ संदेहास्पद सामान दिखा. जिसके बाद सूटकेस को खोलकर जांच करने पर उसमें से मारिजुआना बरामद किया गया. प्रशासन फिलहाल छतीसगढ़ के रहने वाले सचिन नारायणी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यह कार्रवाई गया एयरपोर्ट के सहायक आयुक्त के नेतृत्व में अधीक्षकों एवं निरीक्षकों के द्वारा की गई.

फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि मारिजुआना को कहां ले जाया जा रहा था और इसके तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय से सीमा शुल्क (निवारण) पटना के द्वारा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं. सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त ने बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आयुक्त महोदय ने यह भी बताया कि विगत दिनों में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों खासकर गांजा/हाइड्रोपोनिक विड्स ( मारिजुआना) के अनेकों तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए इसकी जब्ति की गई है.

ये भी पढ़ें- BPSC Protest: दिल्ली के किसान आंदोलन से सीखें... प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों को उकसा तो नहीं रहे थे?

आयुक्त महोदय ने बताया कि तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों तथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारियों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news