PKL Season 11 Winner: प्रो कब्बडी लीग को मिला नया चैंपियन, तीन बार की विजेता को चटाई धूल, मिले इतने करोड़ रुपये
Advertisement
trendingNow12579970

PKL Season 11 Winner: प्रो कब्बडी लीग को मिला नया चैंपियन, तीन बार की विजेता को चटाई धूल, मिले इतने करोड़ रुपये

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की चैंपियन एक नई टीम बनी है. तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को धूल चटाकर हरियाणा स्टीलर्स ने अपना पहला खिताब जीता.

PKL Season 11 Winner: प्रो कब्बडी लीग को मिला नया चैंपियन, तीन बार की विजेता को चटाई धूल, मिले इतने करोड़ रुपये

Pro Kabaddi League-11 Winner: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की चैंपियन एक नई टीम बनी है. तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को धूल चटाकर हरियाणा स्टीलर्स ने खिताब जीता. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही हरियाणा स्टीलर्स ने रविवार को श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पुणे में हुई खिताबी जंग में शानदार प्रदर्शन किया और पटना पाइरेट्स को हराकर अपना पहला PKL खिताब जीता. हरियाणा स्टीलर्स ने 32-23 के स्कोर के साथ फाइनल जीत लिया.

मिले इतने करोड़ रुपये

हरियाणा स्टीलर्स के लिए शिवम पटारे ने 9 अंक बनाए, मोहम्मदरेजा शादलोई ने 7 और विनय ने 6 अंक बनाए. पीकेएल की नै चैंपियन टीम हरियाणा को प्राइज मनी के रूप में 3 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जबकि उपविजेता पटना पाइरेट्स को 1.8 करोड़ रुपये मिले हैं. बता दें कि पटना की टीम ने पिछले पीकेएल सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन खिताब से चूक गई.

शानदार रही शुरुआत

हरियाणा स्टीलर्स ने मुकाबले की शानदार शुरुआत करते हुए कुछ शुरुआती अंक हासिल किए और बढ़त हासिल की. ​​पटना पाइरेट्स के लिए देवांक और अंकित ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने ही खेल को कंट्रोल किया और शिवम पटारे-मोहम्मदरेजा शादलोई ने कड़ी मेहनत की. जयदीप और राहुल सेठपाल की अगुआई में हरियाणा स्टीलर्स के सॉलिड डिफेंस ने यह बताया कि उन्हें टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक क्यों माना जाता है. हालांकि, जैसे-जैसे हाफ आगे बढ़ा, गुरदीप और सुधाकर ने पटना पाइरेट्स को अपने विरोधियों के करीब ला दिया था. हाफ-टाइम ब्रेक पर हरियाणा स्टीलर्स ने 15-12 से बढ़त बनाई.

हाफ-टाइम तक रोमांचक रही जंग

दूसरे हाफ की शुरुआत पहले हाफ की तुलना में धीमी रही, जिसमें पटना पाइरेट्स ने सुधाकर के जरिए पहला अंक हासिल किया. हरियाणा स्टीलर्स ने अब तक देवांक और अयान को शांत रखने में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन तीन बार के चैंपियन ने वापसी की. हालांकि, शादलोई और जयदीप महत्वपूर्ण अंक हासिल कर रहे थे, जिससे हरियाणा स्टीलर्स पीकेएल के इतिहास में अपने पहले खिताब की दौड़ में बने रहे. आखिरी आधे घंटे के करीब हरियाणा स्टीलर्स ने तीन अंकों की बढ़त हासिल कर ली थी, जिससे मुकाबला रोमांचक हो गया.

हरियाणा ने यूं दर्ज की जीत

इसके बाद हरियाणा स्टीलर्स ने अपने विरोधियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और खेल का पहला ऑल आउट किया. शैडलोई अपने बेहतरीन फॉर्म में थे और हरियाणा स्टीलर्स ने 9 अंकों की बढ़त हासिल कर ली. अंतिम मिनटों में हरियाणा स्टीलर्स ने खेल और समय को शानदार तरीके से संभाला और पटना टीम की वापसी की किसी भी उम्मीद को खत्म कर दिया.

Trending news