RIL Share Price: देश की `दिग्गज कंपनी` का मार्केट कैप 18 लाख करोड़ के पार... शेयर भी कर रहा मालामाल
Reliance Industries Ltd Share Price: देश की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी रिलायंस के शेयर (RIL Share Price) लगातार भागते जा रहे हैं. आज भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का स्टॉक 2.56 फीसदी की तेजी के साथ 2,718.00 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
Reliance Industries Ltd Share Price: देश की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी रिलायंस के शेयर (RIL Share Price) लगातार भागते जा रहे हैं. आज भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का स्टॉक 2.56 फीसदी की तेजी के साथ 2,718.00 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, इस बीच रिलायंस का मार्केट कैप भी 18.3 लाख करोड़ पर है. पिछले साल इस स्टॉक में कोई खास मूवमेंट देखने को नहीं मिला था. वहीं, इस साल रिलायंस का शेयर अलग ही रफ्तार से भाग रहा है.
10 जनवरी को भी कंपनी का स्टॉक 2658.95 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 2,856.00 रुपये और लो लेवल 2,180.00 रुपये है. पिछले 5 दिनों के कारोबार के दौरान कंपनी का स्टॉक 3.81 फीसदी बढ़ा है.
बुलिश जोन में ट्रेड कर रहा स्टॉक
शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 70.6 के साथ ओवरबॉट है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग औसत से अधिक पर कारोबार कर रहे हैं, जो संकेत दे रहा है कि स्टॉक बुलिश जोन में कारोबार कर रहा है.
मॉर्गन स्टेनली ने दिया ये टारगेट
मॉर्गन स्टेनली ने शेयर के लिए 2,821 रुपये का लक्ष्य दिया है. गोल्डमैन सैश ने इसका टारगेट प्राइस 2,660 रुपये से बढ़ाकर 2,885 रुपये कर दिया था जबकि जेफरीज ने इसका टारगेट प्राइस 3,125 रुपये रखा है.
2027 तक डबल होगी रिलायंस की मार्केट वैल्यू
साल 2022 की एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा था कि साल 2027 के आखिर तक रिलायंस की मार्केट वैल्यू डबल हो जाएगी. इसके लिए रिलायंस की तरफ से कई बिजनेस को बढ़ावा दिया जा रहा है. जियो की मार्केट में लिस्टिंग के साथ ही मोबाइल सेगमेंट में टैरिफ में इजाफे की उम्मीद लगा रहे हैं.
2023 में 11 फीसदी बढ़ा स्टॉक
कंपनी ने हाल ही में मार्केट में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग की है. वर्तमान में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 1.53 लाख करोड़ के करीब है. साल 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. स्टॉक ने 2015 के बाद से सालाना आधार पर हर साल पॉजिटिव रिटर्न दिया है. वास्तव में, 2012 के बाद से सिर्फ एकमात्र साल जिसमें शेयर ने निगेटिव रिटर्न दिया था, वह 2014 था.
रिलायंस ग्रुप के मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज का सबसे बड़ा योगदान है. यह शेयर बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और अब एमकैप ₹18 लाख करोड़ के पार है. इसका मतलब यह है कि समूह के कुल बाजार पूंजीकरण में रिलायंस इंडस्ट्रीज का हिस्सा 90% है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)