नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच चल रहे सीमा तनाव के बीच गूगल ने एक झटका दिया है. चीन के भारत में चल रहे विभिन्न Apps के खिलाफ तैयार एक मोबाइल ऐप को गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है. बताते चलें कि गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में 'रिमूव चाइना ऐप' को कुछ ही हफ्तों में 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिमूव चाइना ऐप 2 जून तक गूगल के प्ले स्टोर में मौजूद था. लेकिन आज सुबह से ही ये ऐप अब स्टोर से हटा दिया गया है. सीमा विवाद बढ़ने के बाद से ही भारत के विभिन्न सोशल मीडिया पर चीनी ऐप्स को हटाने की अपील की जा रही थी. 


काफी लोकप्रिय हो रहा था ये ऐप
यह ऐप, देश में भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव और चीन के वुहान से फैलनी शुरू हुई कोविड-19 महामारी चलते आम जनजीवन को हो रहे नुकसान से पनप रही चीन विरोधी भावनाओं के बीच लोकप्रिय हो रहा था. 'रिमूव चाइना ऐप' (Remove China App) कुछ ही हफ्तों में इसे 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है.


पिछले महीने की 17 तारीख को जारी किये गए 'रिमूव चाइना ऐप' जरिये टिकटॉक (TikTok), यूसी ब्राउजर (UC Browser) जैसे कथित चीनी ऐप को डिलीट किया जा सकता है. गूगल प्ले स्टोर पर इसे 1.89 लाख रिव्यू और 4.9 स्टार मिले हैं.


ये भी पढ़ें- जोखिम लेने से कतरा रहे हैं लोग, ग्राहक लोन लेने आ ही नहीं रहे: SBI चेयरमैन


ऐप को बनाने वाले 'वन टच ऐप लैब्स' का दावा है कि इसे शैक्षिक उद्देश्यों के लिये बनाया गया है ताकि किसी ऐप को बनाने वाले देश का पता लगाया जा सके. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार वह जयपुर में स्थित है. डेवलपर्स व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए ऐप का उपयोग करने का इरादा नहीं रखते हैं. (भाषा इनपुट)