Renault ने निकाला खास ऑफर, गाड़ियों पर मिल रहा है 30 हजार का डिस्काउंट
कंपनी सभी तरह के कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस (better experience) देना चाहती है. एटिट्यूड और पॉजिटिविटी पर फोकस रखा है और अपनी कारों को ज्यादा एक्सेसबल बनाने के लिए अडिशनल डिस्काउंट्स भी दे रही है. इसमें सरकार की ओर से मिलने वाली छूट के अलावा कॉरपोरेट डिस्काउंट (corporate discounts) भी शामिल है.
नई दिल्लीः ऑटोमोबाइल सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में शुमार रेनॉ (Renault) ने अपनी सभी गाड़ियों पर एक नया ऑफर निकाला है. हालांकि इस ऑफर का लाभ केवल दिव्यांग कस्टमर्स ही ले सकेंगे. इस ऑफर का लाभ पूरे देश में कंपनी के सभी डीलर्स के पास मिलेगा.
ये है ऑफर
रेनॉ के मुताबिक कंपनी दिव्यांग कस्टमर्स (Divyang customers) को 18 प्रतिशत का कंसेशनल GST रेट (GST rate) देगी. इसके अलावा रेनॉ दिव्यांग कस्टमर्स को इंटरनल कॉरपोरेट डिस्काउंट भी देगी. कंपनी के मुताबिक रेनॉ के दिव्यांग कस्टमर्स मिनिस्ट्री ऑफ फाइनांस (Ministry of Finance) और मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज़ (Ministry of Heavy Industries) की ओर से मिलने वाली राहत का फायदा ले सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान, MP में पेट्रोल-डीजल पर लगता है सबसे ज्यादा टैक्स, इन राज्यों में है सबसे कम
कॉरपोरेट डिस्काउंट, जीएसटी से जुड़ी छूट सभी फोर व्हीलर पेट्रोल गाड़ियों (four wheeler petrol vehicles) पर मिलेगी. लेकिन इन वीइकल्स की इंजन कैपेसिटी 1200 सीसी से कम होनी चाहिए.
डस्टर पर मिलेगी 30 हजार रुपये की छूट
नई स्कीम के साथ एलिजिबल कस्टमर्स को Duster पर 30,000 रुपये तक का मैक्सिमम डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा कंपनी की Kwid और Triber पर एलिजिबल बायर्स को 9,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट (cash discount) मिलेगा. कस्टमर्स को अडिशनल डिस्काउंट्स का फायदा जरूरी डॉक्यूमेंट्स (required documents) दिखाने पर ही मिलेगा.
ये भी देखें---