नई दिल्ली: शाओमी की लोकप्रिय रेडमी सीरीज से टक्कर लेने के लिए दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैमसंग दो गैलेक्सी एम स्मार्टफोन 28 जनवरी को लांच करेगी, जिनकी कीमत 7,990 रुपये से शुरू होती है. उद्योग के भरोसेमंद सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह उन मीडिया रिपोर्टों के विपरीत है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि नए स्मार्टफोन्स की कीमत 8,990 रुपये से शुरू होगी. सूत्रों ने बताया कि गैलेक्सी एम10 के 2जीबी व 16जीबी वाले वर्शन की कीमत 7,990 रुपये होगी, जबकि 3जीबी और 32जीबी वाले वर्शन की कीमत 8,990 रुपये होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, गैलेक्सी एम20 के 3जीबी व 32जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये (जैसा कि पहले आईएएनएस ने बताया था) होगी, और 4जीबी व 64जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये होगी. दोनों ही स्मार्टफोन अमेजन डॉट इन पर 5 मार्च से उपलब्ध होंगे. भारत पहला देश है, जहां नई सीरीज के स्मार्टफोन्स लांच किए जा रहे है. 'एम' सीरीज सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा.


Galaxy S10 के अलावा सैमसंग जल्द ला रहा है फोल्डेबल स्मार्टफोन, ये होंगी खूबियां


सैमसंग इंडिया के वैश्विक उपाध्यक्ष असीम वारसी ने इस महीने की शुरुआत में आईएएनएस को बताया था, "भारत पहला बाजार होगा जहां 'एम' सीरीज को वैश्विक रूप से लांच किया जाएगा. 'एम' पोर्टफोलियो ऑनलाइन चैनल के माध्यम से उपलब्ध होगा, जिसे युवाओं को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है."
गैलेक्सी एम20 में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी, जबकि एम10 में 3,400 एमएएच की बैटरी होगी.


(इनपुट-आईएएनएस)