नई द‍िल्‍ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने प‍िछले द‍िनों बैंक‍िंग स‍िस्‍टम को लेकर बड़ी बात कही थी. व‍ित्‍त मंत्री की तरफ से द‍िए गए सुझाव को लागू करने पर हर छोटे-बड़े बैंक के खाताधारक को होगा. फाइनेंस म‍िन‍िस्‍टर ने कस्‍टमर्स की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए बैंक‍िंग स‍िस्‍टम को ज्‍यादा आसान बनाने की बात कही थी.


कब से लागू होगा नया स‍िस्‍टम?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में सवाल यह है क‍ि बैंक‍िंग स‍िस्‍टम को बैंकों की तरफ से ग्राहकों की सहूल‍ियत देने के ल‍िए नया स‍िस्‍टम कब से लागू क‍िए जाएंगे. आपको बता दें सरकार की तरफ से लगातार बैंक‍िंग स‍िस्‍टम को ज्‍यादा आसान बनाने के ल‍िए बैंकों को कहा जा रहा है. व‍ित्‍त मंत्री ने कहा था सभी बैंकों को ग्राहकों की सुविधाओं पर ध्यान देने की जरूरत है. इससे लोन लेने वालों के लिये प्रोसेस को ज्‍यादा आसान किया जा सकेगा.


यह भी पढ़ें : पहले 'योगी' के इशारे पर क‍िया खेल! अब जेल में कटेंगी च‍ित्रा रामाकृष्‍ण की रातें


न‍ियमों में ढिलाई नहीं बरतने की सलाह


व‍ित्‍त मंत्री ने कहा था क‍ि बैंकों को लोन देने के न‍ियमों में कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए. लेक‍िन स‍िस्‍टम को आसान बनाने की जरूरत है. उद्योग प्रतिनिधियों और वित्त मंत्री के बीच प‍िछले द‍िनों हुई बैठक में एक स्टार्टअप फाउंडर की तरफ से ब‍िना क‍िसी परेशानी के लोन देने का सुझाव दिया गया था.


यह भी पढ़ें : सोने-चांदी के रेट में लगी आग, तोड़ा डेढ़ साल का र‍िकॉर्ड, जानें लेटेस्‍ट भाव


यद‍ि इस सुझाव पर अमल क‍िया जाता है तो इसका सबसे ज्‍यादा फायदा बड़े बैंकों एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई के ग्राहकों को होगा. अध‍िकतर ग्राहक इन बैंकों से ही ज्‍यादा कर्ज लेते हैं. व‍ित्‍त मंत्री ने बैंक समुदाय के लिये कुछ सुझाव भी दिये और उनके रुख को लेकर भी बात की. वित्त मंत्री ने कहा, 'बैंकों को ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहक अनुकूल बनने की जरूरत है.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें