SBI New Savings Account: बैंकों के सेविंग बैंक अकाउंट की ब्याज दरों में लगातार गिरावट आ रही है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरें अब 3 परसेंट से ज्यादा नीचे फिसल चुकी हैं, ये अब 2.70 परसेंट सालाना पर आ गई हैं.


SBI का नया Savings Plus Account


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में SBI अपने उन कस्टमर्स को अब ज्यादा ब्याज कमाने का मौका दे रहा है, जो अकाउंट में ऊंचा बैलेंस बनाकर रखते हैं. ऐसे SBI ग्राहकों के लिए बैंक लेकर आया है एक नया सेविंग अकाउंट, जिसका नाम है, SBI Savings Plus Account, जो कि  मल्टी ऑप्शन डिपोजिट स्कीम (Multi Option Deposit Scheme – MODS) से लिंक होता है. इसमें ग्राहकों को सामान्य सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलता है.


ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को त्योहारों से पहले मिलेगी खुशखबरी! DA बढ़ते ही इतनी हो जाएगी मंथली सैलरी


VIDEO



अकाउंट में ये है खास


इसमें सेविंग अकाउंट का सरप्लस पैसा 1000 रुपये के मल्टीपल में टर्म डिपोजिट में ऑटोमैटिक तरीक से ट्रांसफर कर दिया जाता है. इस बारे में SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर दी गई जानकारी के मुताबिक ये टर्म डिपॉजिट 1 साल से लेकर 5 साल तक होता है. इ MOD डिपॉजिट पर लोन भी लिया ज सकता है.


फ्लेक्सी FD की तरह करता है काम


SBI Savings Plus Account फ्लेक्सी फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह काम करता है, यानी जब अकाउंट में पैसा एक तय सीमा से ज्यादा होता है तो ये फिक्स्ड डिपॉजिट में ट्रांसफर हो जाता है, जब ये मिनिमम अकाउंट बैलेंस के नीचे जाने लगता है तो पैसा FD से वापस अकाउंट में आ जाता है, ताकि सेविंग अकाउंट में मिनिमम अकाउंट बैलेंस को मेनटेन रखा जा सके.


SBI Savings Plus Account के फीचर्स


SBI की वेबसाइट पर sbi.co.in पर मौजूद जानकारी के मुताबिक SBI Savings Plus Account में कस्टमर्स को ये फीचर्स मिलते हैं.


1. डिपॉजिट की अवधि 1 से 5 साल की होती है


2. ATM Card


3. मोबाइल बैंकिंग


4. इंटरनेट बैंकिंग.SMS अलर्ट


6. MOD डिपॉजिट पर लोन की सुविधा


7. MOD में ट्रांसफर के लिए न्यूनतम सीमा 35,000 रुपये


8. MOD में ट्रांसफर के लिए न्यूनतम राशि 10,000 रुपये, जो कि 1000 के मल्टीपल में होता है. 


9. एक साल में 25 चेक लीव्स फ्री मिलते हैं. इसके बाद चार्ज देना होता है.


10. इंटरनेट बैंकिंग के पैसों का लेन-देन


11. अधिकतम बैलेंस की कोई सीमा नहीं


12. ट्रांजैक्शन के रिकॉर्ड के लिए एक पासबुक मिलती है. अगर असली पासबुक खो जाए तो डिप्लीकेट पासबुक की भी सुविधा. स्टेटमेंट ई-मेल पर भेजने की सुविधा


13. मंथली एवरेज बैलेंस जीरो


ये भी पढ़ें- LPG Subsidy Updates: रसोई गैस पर सब्सिडी का पैसा लेने के लिए घर बैठे करें यह काम, मिनटों में होगा लाभ


LIVE TV