नई दिल्‍ली : घरेलू बाजारों ने गुरुवार सुबह खुलते ही इतिहास बना दिया. सेंसेक्स ने 35,476.87 का नया रिकॉर्ड स्तर कायम कर लिया, जबकि निफ्टी 10,887.50 के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर तक पहुंच गया. इतिहास में अभी तक सेंसेक्‍स इस अंक को नहीं छू पाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार का दिन भी बाजार के लिए शानदार रहा
इससे पहले बुधवार का दिन भी बाजार के लिए शानदार कारोबारी दिन रहा था और सेंसेक्स ने इतिहास रच रचा था. बुधवार को सेंसेक्स पहली बार 35,000 के पार पहुंचा और इसके ऊपर बंद होने में भी कामयाब रहा. निफ्टी भी पहली बार 10,800 का स्तर छुने में कामयाब रहा था. बुधवार को सेंसेक्स ने 35,118.61 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर छुआ, तो वहीं निफ्टी 10,803 के नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर तक पहुंचने में कामयाब रहा. बैंक निफ्टी में भी निचले स्तर से शानदार रिकवरी आई. बैंक निफ्टी 300 अंकों से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ था.


कल 311 अंक चढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 311 अंक चढ़कर 35,082 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 88 अंक की मजबूती के साथ 10,788.5 के स्तर पर बंद हुआ था.


छोटे-मझोले शेयरों में शानदार रिकवरी
बीते बुधवर को छोटे-मझोले शेयरों में भी शानदार रिकवरी देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 17,932.4 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की मजबूती के साथ 21,516.5 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि पहले निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 20,945 तक गिरा था. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर 19,687.6 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 19,225 तक टूटा था.


इन क्षेत्रों में हुई जमकर खरीदारी
बुधवार के कारोबार में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली थी. बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी उछलकर 26,289 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4.2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.8 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.25 फीसदी की मजबूती देखने को मिली. बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.6 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. हालांकि, मीडिया, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में लगातार दबाव बना रहा.