नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद आज भारतीय शेयर बाजार खुलते ही जबरदस्त गिरा। सेंसेक्स 600 अंकों की गिरावट के साथ 26000 के नीचे आ गया। निफ्टी 160 अंकों की गिरावट हुई। शेयर मार्केट के जानकारों ने सेंसेक्स और निफ्टी आज 1.5 से 2 फीसदी तक गिर सकता है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग की राहत के बीच बढ़ी बिकवाली के मद्देनजर 608 अंक टूटकर 26,000 और निफ्टी 180 अंक टूटकर 7,800 के स्तर से नीचे आ गया। इसके अलावा कुछ बड़ी कंपनियों के नतीजे उम्मीद के अनुरूप न रहने से भी बाजार पर असर पड़ा। सेंसेक्स लगातार चौथे सत्र में गिरावट बरकरार रखते हुए आज 608.34 अंक या 2.31 प्रतिशत टूटकर 25,656.90 पर आ गया।


सूचकांक में पिछले तीन सत्रों में 325.35 अंकों की गिरावट दर्ज की थी। इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज निफ्टी 7,800 के स्तर से नीचे आ आ गया। सूचकांक 180.55 अंक या 2.26 प्रतिशत टूटकर 7,773.75 पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि भाजपा नीति राजग के बिहार चुनाव में हारने से सुधार प्रक्रिया पर नकारात्मक असर की आशंका से बाजार में कमजोरी आई।


रुपये में भी गिरावट
रुपया आज के शुरुआती कारोबार के दौरान 66 के स्तर को पार कर गया और 74 पैसे या 1.11 प्रतिशत टूटकर 66.50 पर पहुंच गया। ऐसा बैंकों और आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मजबूत मांग के मद्देनजर हुआ। कारोबारियों ने कहा कि प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती के कारण रुपये पर दबाव पड़ा। उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार की नरम शुरुआत से भी रुपये का रूझान प्रभावित हुआ। रुपया शुक्रवार के कारोबार के दौरान 66.76 पर बंद हुआ था।


हर आकलन को झुठलाते और एक्जिट पोल को गलत साबित करते हुए नीतीश कुमार नीत महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग को जबरदस्त शिकस्त दी और दो तिहाई बहुमत के साथ राज्य की सत्ता पर अपना दावा मजबूत कर लिया। 243 सदस्यीय सदन में 178 सीटें जीतकर महागठबंधन ने जहां अपना किला मजबूत किया वहीं अपना सब कुछ दॉव पर लगाकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ सिर्फ 58 सीटें लगीं।