अडानी की इस कंपनी ने जमकर कमाया मुनाफा, 70% उछल गया प्रॉफिट का आंकड़ा, लेकिन डिविडेंट में देगी सिर्फ 25 पैसे !
Advertisement
trendingNow12230329

अडानी की इस कंपनी ने जमकर कमाया मुनाफा, 70% उछल गया प्रॉफिट का आंकड़ा, लेकिन डिविडेंट में देगी सिर्फ 25 पैसे !

 गौतम अडानी की कंपनी अडानी टोटल गैस के नतीजे बेहतरीन आए हैं. अडानी टोटल गैस ने मोटा मुनाफा कमाया है. अडानी टोटल गैस का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही में 59 प्रतिशत बढ़ा. वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 59 प्रतिशत बढ़कर 165 करोड़ रुपये रहा.

adani total

Adani Total Gas: गौतम अडानी की कंपनी अडानी टोटल गैस के नतीजे बेहतरीन आए हैं. अडानी टोटल गैस ने मोटा मुनाफा कमाया है. अडानी टोटल गैस का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही में 59 प्रतिशत बढ़ा. वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 59 प्रतिशत बढ़कर 165 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से सीएनजी बिक्री बढ़ने से उसका लाभ बढ़ा है. कंपनी की नेट प्रॉफिट 71.6 फीसदी बढ़ी.  मार्च 2023 में 97.9 करोड़ रुपये के मुकाबले मार्च 2024 की तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 168 करोड़ रुपये हो गया.  

अडानी समूह की अडानी टोटल गैस का मुनाफा चौथी तिमाही में खूब चढ़ा.  एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में उसे 104 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था. इस बार कंपनी की आय पांच प्रतिशत बढ़कर 1,257 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान सीएनजी की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 14.9 करोड़ मानक घन मीटर हो गई. पाइप प्राकृतिक गैस की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 8.3 करोड़ मानक घन मीटर रही. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 653 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 530 करोड़ रुपये था. 

अडानी टोटल गैस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 (अप्रैल 2023 से मार्च 2024) अडानी टोटल गैस के लिए एक परिवर्तनकारी वर्ष रहा है. हमारा परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा है.  उन्होंने कहा, कि हम भारत की ऊर्जा बदलाव यात्रा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. अपने भौगोलिक क्षेत्रों में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण और अपने मुख्य कारोबार शहरी गैस वितरण से लगे क्षेत्रों में विविधता लाने में निवेश करना जारी रखेंगे. 

25 पैसे के डिविडेंट का ऐलान 

अडानी टोटल गैस के मुनाफे से गदगद कंपनी ने डिविडेंट की सिफारिश करने का निर्णय लिया है. कंपनी ने डिविडेंट के लिए सदस्यों की पात्रता निर्धारित करने को रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया है. कंपनी ने प्रति शेयर 25 पैसे का डिविडेंट देने का फैसला किया है. अडानी टोटल गैस शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपये है. 14 जून से पहले शेयरधारकों को 25 पैसे का डिविडेंट मिलेगा. 

TAGS

Trending news