Sensex Market Cap: इस हफ्ते बाजार में कहां से आई आफत... जो बिखर गई रिलायंस और LIC!
Sensex Market Cap Update: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 में से 5 कंपनियों का मार्केट कैप गिर गया है. इसके अलावा 5 कंपनियों के मार्केट कैप (Market cap) में इजाफा हो गया है.
Sensex Market Cap: शेयर मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 में से 5 कंपनियों का मार्केट कैप गिर गया है. इसके अलावा 5 कंपनियों के मार्केट कैप (Market cap) में इजाफा हो गया है. सेंसेक्स की टॉप-10 में से 5 कंपनियों का मार्केट कैप सामूहिक रूप से 2,23,660 करोड़ रुपये गिर गया है.
शेयर मार्केट में कमजोरी के रुख के बीच सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL Market Cap) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC market cap) को उठाना पड़ा है.
किस कंपनी का कैसा रहा हाल?
पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,475.96 अंक या 1.99 प्रतिशत नीचे आया है. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के एमकैप में गिरावट आई है. वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और आईटीसी की बाजार हैसियत बढ़ गई.
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 81,763.35 करोड़ रुपये घटकर 19,19,595.15 करोड़ रुपये पर आ गया. सबसे ज्यादा नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज ही रही.
LIC और SBI को कितना हुआ नुकसान?
एलआईसी का बाजार मूल्यांकन 63,629.48 करोड़ रुपये घटकर 5,84,967.41 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 50,111.7 करोड़ रुपये घटकर 6,53,281.59 करोड़ रुपये रह गया.
HUL की बढ़ी बाजार हैसियत
हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 21,792.46 करोड़ रुपये घटकर 5,46,961.35 करोड़ रुपये पर आ गई. आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 6,363.11 करोड़ रुपये घटकर 7,57,218.19 करोड़ रुपये रह गया.
किन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप?
इस रुख के उलट टीसीएस का मार्केट कैप 38,858.26 करोड़ रुपये बढ़कर 15,25,928.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारती एयरटेल का मूल्यांकन 11,976.74 करोड़ रुपये बढ़कर 6,89,425.18 करोड़ रुपये हो गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 7,738.51 करोड़ रुपये बढ़कर 5,23,660.08 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस की 7,450.22 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,78,571.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 4,443.9 करोड़ रुपये बढ़कर 11,03,151.78 करोड़ रुपये हो गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही.
टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट
उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, एसबीआई, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.