WhatsApp पर बदल जाएगा चैटिंग करने का अंदाज! आ गया नया फीचर, जानिए कैसे कर सकेंगे यूज
Advertisement
trendingNow12529720

WhatsApp पर बदल जाएगा चैटिंग करने का अंदाज! आ गया नया फीचर, जानिए कैसे कर सकेंगे यूज

अब, WhatsApp अपने यूजर्स के लिए ऐप का इस्तेमाल करने का तरीका बदल रहा है. खासकर, वो मैसेज टाइप करने के दौरान दिखने वाले इंडिकेटर्स को नए तरीके से दिखाएगा.

 

WhatsApp पर बदल जाएगा चैटिंग करने का अंदाज! आ गया नया फीचर, जानिए कैसे कर सकेंगे यूज

WhatsApp दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, जिसके अरबों लोग इस्तेमाल करते हैं. कई नए ऐप्स ने WhatsApp की लोकप्रियता को चुनौती देने की कोशिश की है, लेकिन WhatsApp ने अपने यूजर्स की जरूरतों को समझकर कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जिससे वह अपनी पोजीशन बनाए रखने में सफल रहा है. अब, WhatsApp अपने यूजर्स के लिए ऐप का इस्तेमाल करने का तरीका बदल रहा है. खासकर, वो मैसेज टाइप करने के दौरान दिखने वाले इंडिकेटर्स को नए तरीके से दिखाएगा.

मैसेज की जगह दिखाई देगा टाइपिंग

अभी तक, जब कोई मैसेज टाइप करता था तो उसके नाम के नीचे एक छोटा सा सिंबल दिखता था, जो बताता था कि कौन मैसेज टाइप कर रहा है. लेकिन अब WhatsApp इस तरीके को बदल रहा है. अब, जब कोई मैसेज टाइप करेगा, तो उसका नाम सीधे चैट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जहां मैसेजेस आते हैं. इससे यूजर्स को पता चल जाएगा कि कौन मैसेज टाइप कर रहा है और वो आसानी से चैट कर पाएंगे, क्योंकि उन्हें ऊपर की तरफ देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इसके अलावा, जब कोई वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर रहा होगा, तो उसका भी इंडिकेटर चैट स्क्रीन पर ही दिखाई देगा. इससे यूजर्स को एक ही जगह पर सारी जानकारी मिल जाएगी, चाहे कोई मैसेज टाइप कर रहा हो या वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर रहा हो. इससे यूजर्स को चैट करने में और भी आसानी होगी.

धीरे-धीरे कर रहा है रोलआउट

खबरों के मुताबिक, WhatsApp ने अपने नए टाइपिंग इंडिकेटर को धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए जारी करना शुरू कर दिया है. कई WhatsApp यूजर्स ने हाल ही में अपने Android फोन पर इस नए इंडिकेटर को देखा है. ये बदलाव सबसे पहले WhatsApp के बीटा वर्ज़न में आया था, और पिछले कुछ दिनों से इसके बारे में खबरें आ रही हैं. iOS वर्जन के यूजर्स को ये बदलाव कम दिखाई दे रहा है.

Trending news