Shahid Kapoor and Mira Rajput Property: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और उनकी पत्‍नी मीरा राजपूत (Shahid Kapoor) ने मुंबई के आलीशान वर्ली इलाके में अपार्टमेंट को 20 लाख रुपये महीने किराये पर दिया है. बॉलीवुड के हाई-प्रोफाइल कपल की यह प्रॉपर्टी ओबेरॉय रियल्टी के प्रोजेक्‍ट थ्री सिक्स्टी वेस्ट (Three Sixty West) में स्थित है. 5395 वर्ग फीट एर‍िया वाले इस अपार्टमेंट का क‍िराया मीड‍िया में चर्चा का व‍िषय बना हुआ है. इस अपार्टमेंट को हाल ही में डी 'डेकोर होम फैब्रिक्स के एक सीन‍ियर एग्‍जीक्‍यूट‍िव दीपक भूपानी को लीज पर द‍िया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपार्टमेंट में तीन कार पार्किंग स्पेस शामिल


ह‍िन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार 7 नवंबर 2024 को रज‍िस्‍टर्ड लीज एग्रीमेंट पांच साल के लिए 1.23 करोड़ के शुरुआती स‍िक्‍योर‍िटी ड‍िपॉज‍िट के साथ क‍िया गया है. खबर के अनुसार स्‍क्‍वायरयार्ड्स के प्रॉपर्टी डॉक्‍यूमेंट के अनुसार अपार्टमेंट में तीन कार पार्किंग स्पेस शामिल हैं. एग्रीमेंट किराये के मॉडल के आधार पर क‍िया गया है. क‍िराया हर महीने 20.5 लाख रुपये से शुरू होकर सालाना आधार पर बढ़ता रहेगा. पांचवें साल तक यह बढ़कर 23.98 लाख रुपये तक पहुंच जाएगा.


क‍िन-क‍िन स‍ितारों ने क‍िराये पर दी प्रॉपर्टी
लीज एग्रीमेंट के अनुसार पहले 10 महीने के ल‍िये रेंट फ्री पीर‍ियर भी प्रदान करती है. आपको बता दें शाहिद और मीरा ने मई 2024 में चंदक रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड से करीब 60 करोड़ रुपये में अपार्टमेंट को ल‍िया था. आपको बता दें बॉलीवुड स्‍टार्स के बीच महंगी प्रॉपर्टी को क‍िराये पर देने का चलन आम हो गया है. ज‍िन स‍ितारों ने अपनी प्रॉपर्टी को क‍िराये पर दे रखा है उनमें कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह और साजिद नाडियाडवाला जैसे सेलेब्स भी शाम‍िल हैं. 2015 में शादी करने वाले शाहिद और मीरा दो बच्चों, मीशा और जैन के पैरेंट्स हैं.


फरवरी 2023 में चंदक रियल्टी ने एक बड़ी डील में 28 अपार्टमेंट खरीदे थे. इन्‍हें डी 'मार्ट के मालिक राधाकृष्ण दमानी की फैम‍िली और करीबी सहयोगियों ने 1,238 करोड़ में खरीदा था. इसके साथ ही बॉलीवुड एक्‍टर शाहिद कपूर उन हस्तियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने हाल ही में मुंबई में अपनी लग्जरी प्रॉपर्टी किराये पर दी है.


नेटवर्थ और कमाई
MensXP के अनुसार शाहिद कपूर की मौजूदा कुल संपत्ति करीब 300 करोड़ रुपये आंकी गई है. ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्मों और अलग व्यावसायिक उपक्रमों से हर महीने उनकी आमदनी करीब तीन करोड़ रुपये है.