cg news-दुर्ग में DSP के खिलाफ डॉक्टर की पत्नी से रेप का मामला दर्ज हुआ. आरोप लगाने वाली महिला DSP की रिश्तेदार, वह रिश्ते में उसकी भाभी लगती है. महिला की शिकायत के बाद मोहन नगर थाने में FIR दर्ज की गई है.
Trending Photos
chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के दुर्ग में DSP के खिलाफ महिला से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी DSP महिला का रिश्तेदार है, इसी वजह से उसका घर में आना-जाना लगा रहता था. रिश्ते में डीएसपी की भाभी लगने वाली महिला ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है, महिला का कहना है कि आरोपी ने पहले उसके साथ मारपीट की, फिर दुष्कर्म किया.
महिला की शिकायत के आधार पर मोहन नगर थाने में FIR दर्ज की गई है. लिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
आरोपी की भाभी है पीड़िता
जानकारी के अनुसार, डीएसपी तोमेश वर्मा सुकमा जिले के जगरगुंजा में एसडीओपी के पद पर पदस्थ है. पीड़िता के अनुसार तोमेश 2020 में प्लॉट खरीदने के सिलसिले में उनके घर आया था. वह अपने परिवार के साथ उनके घर में रुका था. इसी के बाद डीएसपी की अपनी मौसी की बहू यानी भाभी से परिचय गहरा हुआ.
अकेला पाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि आरोपी 4 महीने पहले 31 अगस्त को शाम करीब 7:30 बजे उसके घर पहुंचा था. उस दिन महिला घर पर अकेली थी, उसकी डॉक्टर पति किसी काम से बाहर गया हुआ था और बेटा ट्यूशन गया था. महिला ने तोमेश को कहा कि घर में कोई नहीं है, इसके बाद भी वह जबरन घर में घुस गया. पीड़िता ने बताया कि घर में घुसते ही उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब उसका विरोध किया तो उसने मारपीट की और दुष्कर्म किया. वारदात के बाद DSP तोमेश वहां से भाग गया.
पति को बताई आपबीती
महिला ने पति के घर लौटते पर उसने पूरी आपबीती बताई. दोनों पति-पत्नी ने बदनामी की बात सोचकर मामले को दबाया, लेकिन उस वारदात के बाद महिला एकदम चुपचाप रहने लगी. वह किसी से ढंग से बातचीत नहीं करती थी. उसके इस व्यवहार को देखकर पतिने उसने थाने में जाकर FIR दर्ज कराने को कहा. इसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया.
नहीं हुई गिरफ्तारी
पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. महिला के आरोपों की जांच की जा रही है. हालांकि, अभी तक डीएसपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.