Share Market Today:मंगलवार को बाजार में अमंगल...ट्रंप की धमकी से घबराकर गिरा शेयर बाजार, अडानी के शेयरों की बिगड़ी चाल, सेंसेक्स, निफ्टी दोनों लाल पर बंद
Share Market Closing bell: सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को धड़ाम हो गया. सपाट शुरुआत के बाद बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरने के बाद 80,004 पर बंद हुआ.
Share Market Close: सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को धड़ाम हो गया. सपाट शुरुआत के बाद बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरने के बाद 80,004 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 27.40 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के बाद 24,194.50 पर बंद हुआ. आज ऑटो शेयरों में भारी बिकवाली दिखी तो वहीं अडानी के शेयर धड़ाम हो गए.
डोनाल्ड ट्रंप की धमकी से हिला शेयर बाजार
एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया. ट्रंप पहले ही चीन पर टैरिफ बढ़ाने की बात कह चुके हैं, अब उन्होंने तनाडा और मौक्सिको को भी टैरिफ बढ़ाने की धमकी ले डाली है. ट्रंप की इन धमकियों से दुनियाभर के शेयरों बाजारों में कमजोर रुख दिया है. भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं रह सका. शेयर बाजार पर भी इसका नकारात्मक असर हुआ और 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 80,004.06 पर बंद हुआ . वहीं, निफ्टी 27.40 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के बाद 24,194.50 पर बंद हुआ.
निफ्टी बैंक 16 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरने के बाद 52,191.50 पर आ गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 13.85 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के बाद 55,914.40 पर बंद हुआ. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 149.45 अंक या 0.83 प्रतिशत चढ़ने के बाद 18,265.30 पर बंद हुआ. एएसआईटी सी मेहता इंवेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स लिमिटेड के ऋषिकेश येदवे ने कहा, निफ्टी ने एक गैप-अप के साथ शुरुआत की, फिर पूरे दिन सीमित दायरे में स्थिरता देखी गई और बाद में 24,222 के स्तर पर बंद हुआ. वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया वीआईएक्स 4.93 प्रतिशत गिरकर 15.30 पर आ गया, जो बाजार में उतार-चढ़ाव में कमी का संकेत है.
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एम एंड एम, एलएंडटी, एक्सिस बैंक और मारुति टॉप लूजर्स रहे. वहीं, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टीसीएस, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स रहे. बीएसई पर 2,288 शेयर हरे, 1,634 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, 109 शेयर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं रहा.
अडानी के शेयरों का बुरा हाल
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अडानी समूह को झटका देते हुए ग्रुप की 7 कंपनियों की रेटिंग घटा दी है. मूडीज ने अडानी की 7 कंपनियों की रेटिंग स्टेबल से घटाकर निगेटिव कर दी है. इस खबर के आने के बाद अडानी के शेयरों में भारी बिकवाली हावी हो गई. सबसे ज्यादा अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर टूटे, अडानी ग्रीन के शेयर 8 प्रतिशत टूटकर 893 रुपये पर पहुंच गए तो शेयर का नया 52 वीक लो लेवल है. इसी तरह से अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 5 फीसदी, अडानी टोटल गैस के शेयर 3% तक गिर गए. समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज 2 फीसदी से अधिक टूट गया तो अडानी पोर्ट्स, अडानी पावर और अडानी विल्मर के शेयरों में 2% से 3% की गिरावट आई है.