Stock Market Trading: शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स जहां 500 अंकों से ज्यादा तेजी दिखा रहा है तो वहीं निफ्टी 170 अंकों से ऊपर जा चुका है. ऐसे में लोग अब मार्केट में खरीदारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वही अमेरिका के केंद्रीय बैंक की तरफ से ब्याज दरों में कोई बदलाव न करने का असर भी भारतीय शेयर बाजार पर सकारात्मक तौर पर देखने को मिल रहा है. इस बीच जी बिजनेस के शो ट्रेडर्स डायरी में ट्रेडिंग के लिए कुछ शेयर सुझाए गए हैं. जी बिजनेस की रिसर्च टीम के आशीष और वरुण ने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए स्टॉक्स बताए हैं. ऐसे में आज ऑटो सेक्टर पर भी असर देखने को मिल सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आशीष के शेयर


कैश
खरीदें- JK Tyre, टारगेट- 320, स्टॉप लॉस- 300


फ्यूचर
खरीदें- Britannia, टारगेट- 4510, स्टॉप लॉस- 4400


ऑप्शन
खरीदें- Coforge 5050 CE, टारगेट- 150, स्टॉप लॉस- 110


खरीदें- Godfrey Phillips, टारगेट- 2480, स्टॉप लॉस- 2330


खरीदें- Hero Motocorp, टारगेट- 3270, स्टॉप लॉस- 3000


खरीदें- Cigniti Tech, टारगेट- 1150, स्टॉप लॉस- 1000


खरीदें- CreditAccess Grameen, टारगेट- 1860, समय- 9-12 महीने


खरीदें- Thomas Cook, टारगेट- 140, स्टॉप लॉस- 132


खरीदें- KEC International, टारगेट- 640, स्टॉप लॉस- 610


खरीदें- Indian Bank, टारगेट- 445, स्टॉप लॉस- 425


खरीदें- Cigniti Tech, टारगेट- 1150, स्टॉप लॉस- 1000


वरुण के शेयर


कैश
खरीदें- Netweb Tech, टारगेट- 785, स्टॉप लॉस- 745


फ्यूचर
खरीदें- Godrej Consumers, टारगेट- 1000, स्टॉप लॉस- 970


ऑप्शन
खरीदें- Tata Steel 116 PE, टारगेट- 4, स्टॉप लॉस- 2


खरीदें- Global Health, टारगेट- 830, स्टॉप लॉस- 785


खरीदें- Fino Payment, टारगेट- 320, स्टॉप लॉस- 300
 
खरीदें- Go Fashion, टारगेट- 1500, समय- 4 महीने


खरीदें- PCBL, टारगेट- 250, समय- 1 साल


खरीदें- Eicher Motors, टारगेट- 3360, स्टॉप लॉस- 3250


खरीदें- LIC Housing Finance, टारगेट- 470, स्टॉप लॉस- 453


खरीदें- Sun Pharma, टारगेट- 1145, स्टॉप लॉस- 1105


(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)