नई दिल्ली: बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुए. निफ्टी 10,700 के नीचे फिसल गया है जबकि सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 239 अंक यानि 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 35,149 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 58 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 10,683 के स्तर पर बंद हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिडकैप ने भरा जोश
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छा जोश देखने को मिला. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.


बैंक, मेटल शेयरों में दबाव
आज प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला. बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी गिरकर 26,074 के स्तर पर बंद हुआ. कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीरादी देखने को मिली.


दिग्गजों में गिरावट
आज हिंडाल्को, यूपीएल, आईटीसी, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील 2-2.8 फीसदी तक गिरकर बंद हुए. हालांकि, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोल इंडिया, भारती इंफ्राटेल, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, विप्रो और बजाज ऑटो 1-7.6 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए.


मिडकैप शेयरों में खरीदारी
मिडकैप शेयरों में पेट्रोनेट एलएनजी, सीजी कंज्यूमर, रिलायंस पावर, हुडको और रिलायंस कैपिटल 4.6-8 फीसदी तक उछलकर बंद हुए. हालांकि, वक्रांगी, टीवीएस मोटर, आदित्य बिड़ला फैशन और एमआरपीएल 5-2 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए.