मुंबई: घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में मंगलवार को फिर तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई और सेंसेक्स (Sensex) आरंभिक कारोबार के दौरान फिर 41,700 के ऊपर चला गया और निफ्टी (Nifty) में भी 20 अंकों से ज्यादा का उछाल रहा. सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे पिछले सत्र से 54.20 अंकों की तेजी के साथ 41,696.86 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 13.70 अंकों की तेजी के साथ 12,276.45 पर बना हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को पिछले सत्र के मुकाबले 41 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 41,684.51 पर खुला और 41,702.98 तक उछला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 12,269.25 पर खुला और 12,283.70 तक उछला. पिछले सत्र में निफ्टी 12,262.75 पर बंद हुआ था.


ये भी देखें:- 



(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)