मुंबई/ नई दिल्ली : वैश्विक बाजार से मिल रहे सकारात्मक रुख और विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश से सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखी गई. शुक्रवार सुबह बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के दौरान करीब 11.30 बजे 30 अंकों वाला निफ्टी 39.68 अंक की तेजी के साथ 38585.40 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. लगभग इसी समय 50 अंकों वाले निफ्टी में 13.2 अंक की बढ़त देखी गई और यह 11583.20 के स्तर पर दिखाई दिया. इससे पहले सेंसेक्स गुरुवार को 412.84 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2,080.22 करोड़ रुपये की बिकवाल रही
प्राथमिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने गुरुवार को 3,594.51 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 2,080.22 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे. एशियाई बाजारों में कारोबार के दौरान, हांगकांग का हेंगसेंग 0.75 प्रतिशत, कोरिया का कॉस्पी 0.31 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 2.36 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.95 प्रतिशत की बढ़त पर चल रहा था. वहीं, अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज बृहस्पतिवार को 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ.



शुरुआती कारोबार में रुपये 15 पैसे मजबूत
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 15 पैसे चढ़कर 69.15 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से रुपये को समर्थन मिला. हालांकि, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने तेजी को सीमित करने का प्रयास किया. गुरुवार को रुपया 42 पैसे की गिरावट के साथ 69.30 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. ब्रेंट क्रूड वायदा भाव 0.55 प्रतिशत बढ़कर 68.19 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.