Stock Market News: शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट देखने को मिली थी. निफ्टी करीब 160 अंक तो वहीं सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि गुरुवार के लिए शेयर बाजार में एक्सपर्ट्स ने कई अहम शेयर ट्रेडिंग के लिए सुझाए हैं. Zee Business पर 'ट्रेडर्स डायरी' में एक्सपर्ट ने आज कुछ ऐसे शेयरों के बारे मे चर्चा की है, जिससे ट्रेडर्स मुनाफा कमाने के लिए दांव लगा सकते हैं. इनमें कुछ बैंकिंग शेयर भी शामिल हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bannari Amman Sugar
कैश सेगमेंट में Bannari Amman Sugar के शेयर का सुझाव दिया गया है. बुधवार को एनएसई पर शेयर ने 2550 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है. अब इसके लिए 2670 रुपये का टारगेट बताया गया है. वहीं 2530 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया गया है. बता दें कि चीनी के दाम बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही कंपनी के नतीजे भी इस बार अच्छे आए हैं.


Tech Mahindra
नवंबर के फ्यूचर के लिए Tech Mahindra में बिकवाली का सुझाव दिया गया है. अभी टेक महिंद्रा 1136 रुपये के भाव के करीब है. वहीं इसको बेचकर 1100 रुपये का टारगेट दिया गया है. इसके अलावा 1150 के स्टॉप लॉस का सुझाव दिया गया है. कंपनी के तिमाही नतीजे कमजोर बताए जा रहे हैं. साथ ही अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में तेजी देखने को मिला है, जिसके कारण भी नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है.


Bharat Forge
नवंबर के फ्यूचर के लिए Bharat Forge में बिकवाली का सुझाव दिया गया है. फिलहाल शेयर का दाम करीब 1030 रुपये के करीब है. इसके लिए 1000 रुपये का टारगेट दिया गया है. वहीं इसका स्टॉप लॉस 1045 रुपये पर रखने का सुझाव है.


CE Info Systems
कैश सेगमेंट में CE Info Systems के शेयर का सुझाव दिया गया है. बुधवार को एनएसई पर शेयर ने 1968 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी थी. अब इसके लिए 1 साल की लंबी अवधि का निवेश करने का सुझाव दिया गया है. वहीं टारगेट 2400 रुपये का दिया गया है.


एक्सपर्ट कुशल के शेयर


कैश
खरीदें- MapmyIndia  
टारगेट- 2400
टाइम- 1 year


फ्यूचर
बेचें- Tech Mahindra (नवंबर फ्यूचर)
टारगेट- 1100
स्टॉप लॉस- 1150


ऑप्शन
खरीदें- TVS Motor, 1580 PE@50
टारगेट- 70
स्टॉप लॉस- 35


बेचें- Indian Hotels (नवंबर फ्यूचर)
टारगेट- 380
स्टॉप लॉस- 397


Funda
बेचें- Birlasoft (नवंबर फ्यूचर) 
टारगेट- 515
स्टॉप लॉस- 535


खरीदें- ABSL AMC
टारगेट- 525
समय- 1 साल


खरीदें- Ideaforge Tech
टारगेट- 900
समय- 1 साल


खरीदें- JSPL (नवंबर फ्यूचर)
टारगेट- 636
स्टॉप लॉस- 662


बेचें- Kotak Mahindra Bank (नवंबर फ्यूचर)
टारगेट- 1700
स्टॉप लॉस- 1765


खरीदें- ICICI Bank
टारगेट- 1010
समय- 3-4 महीने


एक्सपर्ट वरुण के शेयर


कैश
खरीदें- Bannari Aman Sugar
टारगेट- 2670 
स्टॉप लॉस- 2530


फ्यूचर
बेचें- Bharat Forge
टारगेट- 1000 
स्टॉप लॉस- 1045


ऑप्शन
खरीदें- Indusind Bank 1420 CE 
टारगेट- 53
स्टॉप लॉस- 37


बेचें- Can Fin Homes (नवंबर फ्यूचर)
टारगेट- 702
स्टॉप लॉस- 730


खरीदें- Axis Bank 
टारगेट- 975
स्टॉप लॉस- 936


खरीदें- IDFC First Bank 
टारगेट- 96
समय- तीन हफ्ते


खरीदें- GAIL
टारगेट- 150
समय- 1 साल


खरीदें- Lakshmi Machine
टारगेट- 14200 
स्टॉप लॉस- 13500


खरीदें- BLW 
टारगेट- 533 
स्टॉप लॉस- 503


बेचें- Laurus Labs 
टारगेट- 344 
स्टॉप लॉस- 357


खरीदें- GAIL 
टारगेट- 150
समय- एक साल


(डिस्कलेमर: किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)