मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती उछाल के बाद गिरावट दर्ज की गई. मध्याह्न् सत्र के दौरान बीएसई संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से फिसलकर नीचे आ गया. वहीं, एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिर गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 177.77 अंकों यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 39,714.20 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 23.10 अंकों यानी 0.19 फीसदी फिसलकर 11,922.80 पर रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कारोबार के आंरभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 39,998.91 पर खुला और 40,122.34 तक उछला. इससे पहले सेंसेक्स 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान आए रुझानों से उत्साहित होकर 40,124.96 तक उछला था जोकि इसका रिकॉर्ड उंचा स्तर है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया जबकि निचला स्तर 39,374.24 रहा.


नेशनल स्टॉक एसक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह तेजी के साथ 11,999.80 पर खुला और करोबार के दौरान 12,039.25 तक उछला जबकि निचला स्तर 11,829.45 रहा. पिछले सत्र में निफ्टी 11,945.90 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी सर्वाधिक उंचा स्तर 12,041.15 का 23 मई को छुआ था.


(इनपुट-आईएएनएस)