नई दिल्ली: आज सुबह शेयर मार्केट जबरदस्त तेजी के साथ खुला. 9.02 बजे सेंसेक्स 483 अंकों के उछाल के साथ 38064 पर खुला. निफ्टी भी 55 अंकों की छलांग के साथ 11165 पर खुला. हालांकि, एक घंटे के भीतर ही बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. सुबह 9.55 के आसपास सेंसेक्स 219 अंकों की गिरावट के साथ 37372 पर और निफ्टी 55 अंकों की गिरावट के साथ 11054 पर ट्रेड कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया में आने वाली है आर्थिक मंदी, लेकिन PM मोदी के नेतृत्व में चमकता रहेगा भारत का सितारा



बकरीद की वजह से सोमवार को बाजार बंद था. उससे पहले शनिवार और रविवार था. शुक्रवार (9 अगस्त) को Sensex में 254 अंकों का उछाल आया और यह 37582 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 77.20 अंकों की तेजी के साथ 11,109.65 पर बंद हुआ था.