मुंबई: विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 142 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ. औषधि, धातु, वाहन तथा बैंक शेयरों की अगुवाई में यह तेजी आयी. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 142.09 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,898.35 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 54.40 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,789.85 अंक पर पहुंच गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स में लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स 2.94 प्रतिशत मजबूत हुआ. वेदांता, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज आटो, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी तथा एसबीआई में 2.78 प्रतिशत तक का लाभ दर्ज किया गया. इसके विपरीत यस बैंक, कोल इंडिया इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, आईटीसी तथा टीसीएस में 1.33 प्रतिशत तक की गिरावट आयी.


'सुप्रीम' आदेश के अगले दिन अनिल अंबानी 260 करोड़ रुपये एरिक्सन को देने के लिए तैयार


कारोबारियों के अनुसार बैंक शेयरों में तेजी का कारण वित्त मंत्रालय की बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में 48,239 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा है. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 713.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 113.27 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.


एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग 0.41 प्रतिशत तथा जापान का निक्केई में 0.15 प्रतिशत की तेजी आयी. वहीं शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.34 प्रतिशत तथा कोरिया का कोसपी 0.04 प्रतिशत नीचे आये. यूरोप में शुरूआती कारोबार में फ्रैंकफर्ट का डीएएक्स 0.28 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि पेरिस सीएसी 40, 0.06 प्रतिशत तथा लंदन का एफटीएसई 0.63 प्रतिशत नीचे चल रहा था.


(इनपुट-भाषा)