Petrol-Diesel Price: इंटरनेशनल मार्केट में एक तरफ जहां क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude oil Price) में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं, कुछ देशों में पेट्रोल की कीमतें (Petrol Price) आसमान पर पहुंच गई हैं. आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं, भारत में लगातार पिछले 3 महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता देखने को मिल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

540 के करीब पहुंचा पेट्रोल
आपको बता दें ग्लोबल मार्केट में तेजी के बीच श्रीलंका में ईंधन की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. ग्लोबल पेट्रोल प्राइस डॉट कॉम के मुताबिक, 15 अगस्त 2022 को श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत 540 श्रीलंकाई रुपया थी. अगर इंडियन करेंसी की बात करें तो यहां पर पेट्रोल की कीमत 118.81 रुपये प्रति लीटर है. 


कितनी है डीजल की कीमत?
इसके अलावा अगर डीजल की कीमतों की बात करें तो 15 अगस्त 2022 को इसकी कीमत 430 श्रीलंकाई रुपया थी. इसके अलावा इंडियन करेंसी में डीजल की कीमत 94.60 रुपये प्रति लीटर है. श्रीलंका आईओसी के मुताबिक, यहां पर पेट्रोल-डीजल की कीमत भारत में चल रहे ईंधन के भाव के करीब आसपास ही है क्योंकि भारत की करेंसी के हिसाब से श्रीलंका के रुपये की वैल्यु कम हैं. 


21 मई के बाद से लगातार स्थिर हैं कीमतें
आपको बता दें कि 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के पर एक्साइड ड्यूटी कम कर लोगों को बड़ी राहत दी थी, जो अभी तक जारी है. सरकार के इस फैसले के बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया. केंद्र के बाद कई राज्यों ने भी वैट कम किया. इसमें राजस्थान, झारखंड और महाराष्ट्र शामिल हैं. 


आइए चेक करें महानगरों में क्या है तेल का भाव-
दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर