Share Market: बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा फिसला, पॉवर ग्रिड 8 फीसदी टूटा
Stock Market Closing: शेयर बाजार (Share Market) में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. आज सेंसेक्स 1000 अंक से भी ज्यादा फिसलकर बंद हुआ है.
Stock Market Closing on 23 Sep 2022: शेयर बाजार (Share Market) में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. आज सेंसेक्स 1000 अंक से भी ज्यादा फिसलकर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 1.73 फीसदी लुढ़का है और इसके बाद 58,098.92 पर क्लोजिंग हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 302.45 अंक यानी 1.72 फीसदी लुढ़क कर 17,327.35 के लेवल पर बंद हुआ है.
पॉवर ग्रिड के शेयर 8 फीसदी फिसले
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 3 कंपनियों के स्टॉक्स में खरीदारी रही है. इसके अलावा 27 कंपनियों के स्टॉक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. आज पॉवर ग्रिड सबसे ज्यादा टूटा है. पॉवर ग्रिड के शेयर्स में 8 फीसदी की गिरावट रही है. इसके अलावा टॉप गेनर स्टॉक्स की लिस्ट में सन फार्मा रहा है. साथ ही टाटा स्टील और आईटीसी में भी तेजी रही है.
किन शेयर्स ने दिया निवेशकों को झटका
इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में एमएंडएम, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, टाइटन, ICICI Bank, LT, TCS, रिलायंस, कोटक बैंक, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक, नेस्ले, मारुति और एचयूएल समेत कई कंपनियों के शेयर्स ने आज निवेशकों को बड़ा झटका दिया है.
किन सेक्टर्स में रही गिरावट?
आज सभी सेक्टर्स में गिरावट रही है. निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एडं गैस सेक्टर सभी में गिरावट रही है.
कैसा रहा ग्लोबल मार्केट
मंदी की आशंका के बीच अमेरिकी बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई. गुरुवार को डाउ जोंस (Dow Jones) 107 अंक गिरकर 30,077 अंक पर और नैस्डैक 153 अंक लुढ़ककर 11,067 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 में 0.84 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. एशियाई बाजार में भी नरमी जनर आ रही है. SGX निफ्टी 70 अंक टूटकर 17,575 के पास ट्रेड कर रहा है. वहीं, डाओ फ्यूचर्स करीब 50 अंक ऊपर है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर