Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में लगातार 4 सेशन से बढ़ोतरी दिख रही है. आज सुबह बाजार हरे निशान पर खुला और दिन भर की ट्रेडिंग के बाद हरे निशान पर ही बंद हुआ. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 371.69 अंक यानी 0.67% की तेजी के साथ 56,053.64 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 105.60 अंक यानी 0.64% की तेजी के साथ 16,710.85 अंकों पर बंद हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह कैसा रहा बाजार का हाल?


ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत म‍िलने के बाद हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुले. शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही हरे न‍िशान पर कारोबार करते देखे गए. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 118.89 अंक चढ़कर 55,800 अंक के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी भी 62 अंक चढ़कर 16,661.25 पर खुला. प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 28 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए.


ग्लोबल मार्केट का का हाल


अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की तो वैश्विकबाजार से भी अच्छे संकेत म‍िल रहे हैं. अमेरिकी बाजार में तेजी की हैट्रिक लगने से न‍िवेशकों को फायदा हुआ. डाओ जोंस 150 प्‍वाइंट उछलकर बंद हुआ, वहीं Nasdaq में 1.4 प्रत‍िशत की तेजी दर्ज की गई. ECB ने 11 साल में पहली बार ब्‍याज दर में 0.5% प्रत‍िशत की बढ़ोतरी की है


एलआईसी के शेयर की स्थिति 


एलआईसी के शेयर में आज 22 जुलाई को फिर तेजी दिखी है. आज LIC के शेयर 0.45 अंक यानी 0.065% की गिरावट के साथ 688.00 पर ट्रेड कर रहे हैं. 



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर