Stock Market after RBI MPC: महंगाई दर को काबू में करने के ल‍िए रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की एमपीसी ने रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान क्‍या क‍िया शेयर बाजार में रौनक लौट आई. प‍िछले सात द‍िन से लगातार गिरावट के साथ बंद हो रहे स्‍टॉक मार्केट में तेजी देखी गई. आरबीआई गवर्नर शक्‍त‍िकांत दास (Shaktikanta Das) की तरफ से मौद्र‍िक नीत‍ि की घोषणा के बाद उछाल आया और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 547 अंक चढ़ गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

800 अंक से ज्‍यादा की तेजी
कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर करीब 12.30 बजे सेंसेक्‍स 823 अंक की तेजी के साथ 57,233 अंक पर कारोबार करते देखा गया. लगभग इसी समय 50 शेयर वाला एनएसई का न‍िफ्टी 234.30 अंक चढ़कर 17 हजार के पार 17,052 पर पहुंच गया. आपको बता दें रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 5.9 प्रतिशत कर दिया है.


0.50 प्रतिशत की वृद्धि उम्मीद के अनुरूप
रिजर्व बैंक मई से लेकर अब तक रेपो रेट में कुल 1.90 प्रतिशत का इजाफा कर द‍िया है. इस बढ़ोतरी के बाद एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की प्रमुख अर्थशास्त्री माधवी अरोड़ा ने कहा, 'मौद्रिक नीति समिति की तरफ से रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि उम्मीद के अनुरूप है.' इस समय सेंसेक्‍स के 30 में से 24 शेयर में तेजी के साथ कारोबार चल रहा है. सबसे ज्‍यादा 3.5 प्रत‍िशत के फायदे में बजाज फ‍िनसर्व ल‍िमि‍टेड का शेयर है.


इससे पहले गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन गिरावट देखी गई. हालांक‍ि गुरुवार सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था. लेक‍िन शाम होते-होते ग‍िरावट हावी हो गई. विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से बाजार पर दबाव बढ़ा है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई सेंसेक्स 188.32 अंक की गिरावट के साथ 56,409.96 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40.50 अंक टूटकर 16,818.10 अंक पर बंद हुआ.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर