Stock Market: शेयर मार्केट में आज फिर से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. वहीं कई शेयरों में आज भी काफी उतार-चढ़ाव आ सकता है. ऐसे में ट्रेडर्स के मन में ये असमंजस रहता है कि उन्हें कहां से ट्रेडिंग का बढ़िया मौका मिलेगा. हालांकि जी बिजनेस के शो ट्रेडर्स डायरी में ट्रेडिंग के लिहाज से कुछ स्टॉक सुझाए जाते हैं. आज भी ट्रेडर्स डायरी में जी बिजनेस की रिसर्च टीम के कुशल और वरुण ने कुछ स्टॉक्स सुझाए गए हैं. इनमें बैंकिंग, कंज्यूमर प्रॉडक्ट बेचने वाली कंपनियों से लेकर ऑटो सेक्टर की कंपनियों के शेयर शामिल हैं. ऐसे में आपको कहां कमाई का मौका मिल सकता है, उसके बारे में देख सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुशल के शेयर


कैश
खरीदें- Nelcast, टारगेट- 167, स्टॉप लॉस- 158


फ्यूचर
खरीदें- Hindalco, टारगेट- 472, स्टॉप लॉस- 455


ऑप्शन
खरीदें- ICICI Bank 925 CE@18, टारगेट- 30, स्टॉप लॉस- 10


खरीदें- Berger Paints, टारगेट- 562, स्टॉप लॉस- 541


खरीदें- Tata Consumer Products, टारगेट- 927, स्टॉप लॉस- 890


खरीदें- Sona BLW Precision, टारगेट- 650, समय- 1 साल


खरीदें- Exide Ind, टारगेट- 300, समय- 1 साल


खरीदें- Blue Star, टारगेट- 898, स्टॉप लॉस- 863


खरीदें- Hindustan Copper, टारगेट- 148, स्टॉप लॉस- 141


खरीदें- Zydus Life, टारगेट- 595, स्टॉप लॉस- 575


वरुण के शेयर


कैश
खरीदें- Mangalore chemical, टारगेट- 108, स्टॉप लॉस- 102


फ्यूचर
बेचें- Petronet LNG, टारगेट- 198, स्टॉप लॉस- 205


ऑप्शन
खरीदें- TVS Motors 1600 CE, टारगेट- 70, स्टॉप लॉस- 48


खरीदें- ABB, टारगेट- 4170, स्टॉप लॉस- 4030


खरीदें- DLF, टारगेट- 576, स्टॉप लॉस- 542


खरीदें- Pidilite, टारगेट- 2500, समय- 1 महीना


खरीदें- Nippon Life, टारगेट- 450, समय- 6 महीना


खरीदें- APL Apollo, टारगेट- 1670, स्टॉप लॉस- 1570


खरीदें- Spandana Sphoorty, टारगेट- 945, स्टॉप लॉस- 895


खरीदें- Marico, टारगेट- 553, स्टॉप लॉस- 525


(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)