TATA ने लॉन्च किया Harrier का नया वेरिएंट, जानिए क्या है इस महीने का स्पेशल ऑफर
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी प्रीमियम एसयूवी Harrier का नया वेरिएंट बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस वेरिएंट को कंपनी ने Harrier XT+ नाम दिया है.
नई दिल्लीः टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी प्रीमियम एसयूवी Harrier का नया वेरिएंट बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस वेरिएंट को कंपनी ने Harrier XT+ नाम दिया है. इस कार को कंपनी ने काफी कम कीमत में उतारा है. इसके साथ ही इस गाड़ी में पैनोरॉमिक सनरूफ का फीचर भी दिया गया है.
इतनी रखी है कीमत
कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत 16.99 लाख रुपये रखी है, जो इसका दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस है. यह कीमत उन ग्राहकों के लिए वैलिड होगी, जो 30 सितंबर 2020 तक कार की बुकिंग करके उसकी डिलीवरी 31 दिसंबर, 2020 से पहले ले लेते हैं. 1 अक्टूबर, 2020 से इस कीमत में इजाफा कर दिया जाएगा.
नहीं बदला इंजन
कंपनी ने इस वेरिएंट में मौजूद इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. एसयूवी में 2.0 लीटर Kryotec डीजल इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, 12 ऐड-ऑन फंक्शन्स के साथ एडवांस इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है.
यह हैं स्पेसिफिकेशंस
एसयूवी में प्रॉजेक्टर हेडलैंप, ड्यूल फंक्शन LED DRL और फॉग लैंप्स भी हैं. इसमें R17 Alloy Wheels के साथ ही 7 इंच का Floating Island टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपॉर्ट करता है.
यह भी पढ़ेंः Facebook Messenger पर आया Whatsapp वाला ये फीचर, फेक न्यूज पर लगेगी लगाम
ये भी देखें---