Facebook Messenger पर आया Whatsapp वाला ये फीचर, फेक न्यूज पर लगेगी लगाम
Advertisement
trendingNow1741892

Facebook Messenger पर आया Whatsapp वाला ये फीचर, फेक न्यूज पर लगेगी लगाम

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने अपने मैसेंजर सेवा (Messenger Services) पर व्हाट्सऐप (Whatsapp) वाला फीचर लॉन्च किया है.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने अपने मैसेंजर सेवा (Messenger Services) पर व्हाट्सऐप (Whatsapp) वाला फीचर लॉन्च किया है. इसके तहत अब मैसेंजर पर किसी मैसेज को एक बार में पांच बार से ज्यादा बार फॉरवर्ड नहीं कर सकेंगे. साल 2018 में फेक न्यूज के प्रसार को रोकने के लिए व्हाट्सऐप का अधिकार रकने वाली फेसबुक ने फॉरवर्ड लिमिट लगा दी थी, जिसके बाद यूजर्स किसी एक मैसेज को 5 से अधिक लोगों तक फॉरवर्ड नहीं कर सकते हैं. साल 2018 में फेसबकु ने यह कदम भारत में व्हाट्सएप के लिए उठाया था, जिसे बाद में साल 2019 में वैश्विक बाजार में लॉन्च कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंः PM KISAN YOJNA: नवंबर की किस्त से पहले कर लें ये काम, वर्ना अटक जाएंगे आपके पैसे

24 सितंबर से होगा ग्लोबली लागू
फेसबुक मैसेंजर में मैसेज फॉरवर्डिंग लिमिट का फीचर 24 सितंबर से ग्लोबली जारी होने लगेगा. फेसबुक मैसेंजर में मैसेज फॉरवर्डिंग लिमिट का फीचर अभी बीटा टेस्टिंग में है एवं टेस्ट कामयाब होने के पश्चात इसे सभी हेतु जारी किया जाएगा. फेसबुक मैसेंजर के इस फीचर को पूर्व बार इसी साल मार्च में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था तथा अब कंपनी इसे कुछ चुनिंदा यूजर्स हेतु जारी कर रही है. कंपनी ने ये भी बताया है कि WhatsApp में फॉरवर्ड लिमिट सेट करने के पश्चात ऐसे मैसेज में 70% का ड्रॉप दर्ज किया गया है. 

मैसेंजर (Facebook Messenger) प्राइवेसी और सेफ्टी के डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट मैसेजमेंट Jay Sullivan ने कहा कि फॉरवर्डिंग लिमिट लगाने से गलत जानकारी और घातक कंटेंट को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी. इसकी मदद से ऐसे कंटेंट को ज्यादा फैसले से रोका जा सकेगा जो दुनिया को नुकसान पहुंचा सकते हैं. फेसबुक मैसेंजर पर यह फीचर न्यूजीलैंड और अमेरिका में चुनाव से ठीक पहले आया है.

ये भी देखें-

Trending news