Tata Motors को तीसरी तिमाही में हुआ मोटा फायदा, कंपनी के शेयरों में भी जारी है तेजी
Tata Motors Share Price: देश की दिग्गज वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में अच्छा प्रॉफिट कमाया है. कंपनी का शुद्ध लाभ 3043 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
Tata Motors Q3 Results: देश की दिग्गज वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में अच्छा प्रॉफिट कमाया है. कंपनी का शुद्ध लाभ 3043 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. तीसरी तिमाही के दौरान वाहनों की बिक्री अच्छी रहने की वजह से मुनाफे में जोरदार तेजी देखी गई है. आज टाटा मोटर्स के शेयर्स 418.60 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं.
आय में भी हुआ इजाफा
बता दें कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,451 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय भी बढ़कर 88,489 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 72,229 करोड़ रुपये रही थी.
शुद्ध लाभ हुआ दोगुना
इस दौरान एकल आधार पर, कंपनी का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 506 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में यह 176 करोड़ रुपये था. टाटा मोटर्स ने कहा कि बीती दिसंबर तिमाही में टाटा समूह की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर का राजस्व 28 फीसदी बढ़कर छह अरब पाउंड रहा.
कितना बढ़ा कंपनी का शेयर
कंपनी के शेयर्स की बात की जाए तो पिछले 5 कारोबारी दिनों में स्टॉक में 2.86 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इसके साथ ही पिछले एक महीने में स्टॉक में 8.78 फीसदी यानी 33.80 रुपये की बढ़त देखी गई है. वहीं, YTD समय की बात की जाए तो इस अवधि में शेयर 6.03 फीसदी बढ़कर 418.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है.
भाषा - एजेंसी
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं