38 एयरक्रॉफ्ट, 300 कारें, 98 करोड़ के हीरे...मिलिए अकूत संपत्ति के मालिक थाईलैंड के राजा से
दुनियाभर के चुनिंदा अमीरों में एक माने जाने वाले राजा महा वजिरालोंगकोर्न के पास हीरे और तमाम महंगे रत्नों का बेस्ट कलेक्शन है. यह कलेक्शन उन्हें लाइफ को समृद्ध बनाता है.
Maha Vajiralongkorn Networth: किसी इंसान की लग्जरी लाइफ के लिए क्या जरूरी होता है...आपसे भी अगर ये सवाल पूछा जाए तो शायद आपको यही जवाब हो कि कार, बंगला, एयरक्रॉफ्ट और खूब सारी फिजूलखर्ची. आज हम आपको थाईलैंड के राजा की लाइफस्टाइल और उनकी अकू संपत्ति के बारे में बताएंगे. थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न को किंग रामा एक्स (King Rama X) के नाम से भी जाना जाता है. वह लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए जाने जाते हैं.
हीरे और रत्नों का बेस्ट कलेक्शन
दुनियाभर के चुनिंदा अमीरों में एक माने जाने वाले राजा महा वजिरालोंगकोर्न के पास हीरे और तमाम महंगे रत्नों का बेस्ट कलेक्शन है. यह कलेक्शन उन्हें लाइफ को समृद्ध बनाता है. थाईलैंड के शाही परिवार की संपत्ति 40 अरब अमेरिकी डॉलर (3.2 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा आंकी गई है. उनकी संपत्ति पूरे थाईलैंड में फैली हुई है. वह 6560 हेक्टेयर (16,210 एकड़) भूमि के मालिक हैं. देशभर में उन्होंने 40,000 रेंटल एग्रीमेंट हैं. इनमें से 17,000 बैंकॉक में ही हैं.
सियाम कमर्शियल बैंक में 23% की हिस्सेदारी
उनकी तरफ से किए गए रेंटल एग्रीमेंट के पोर्टफोलियो में सरकारी भवन, मॉल और होटल शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजा महा वजिरालोंगकोर्न की थाईलैंड के दूसरे सबसे बड़े बैंक सियाम कमर्शियल में 23% की हिस्सेदारी है. इतना ही नहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी सियाम सीमेंट में भी उनकी 33.3 परसेंट की हिस्सेदारी है. उनकी लग्जरी लाइफ का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि उनके मुकुट में एक रत्न 545.67 कैरेट का ब्राउन गोल्डर जुबली डायरमंड लगा है. इसकी कीमत करीब 98 करोड़ रुपये है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे महंगा हीरा माना जाता है.
प्लेन का खर्च 524 करोड़ रुपये
उनके शाही बेड़े में 38 एयरक्रॉफ्ट, जिनमें 21 हेलीकॉप्टर हैं. इनमें बोइंग, एयरबस प्लेन और सुखोई सुपरजेट आदि शामिल हैं. इन विमानों का सालाना रखरखाव का खर्ज ही करीब 524 करोड़ रुपये होता है. उनके 300 से ज्यादा लग्जरी कार कलेक्शन में लिमोसिन और मर्सिडीज बेंज शामिल हैं. इसके अलावा उनके पास 52 बोट (नाव) हैं. इन सभी पर सोने की नक्काशी की गई है.
1782 में तैयार किया गया था महल
23.51 लाख वर्ग फीट में फैले शाही महल को 1782 में तैयार किया गया था. हालांकि वह फिलहाल इस ऐतिहासिक महल में नहीं रहते. इसमें तमाम सरकारी ऑफिस और म्यूजियम हैं. थाईलैंड किंग की संपत्ति और उनकी लाइफस्टाइल दोनों ही चर्चा में रहती हैं. उनके पास करीब 40 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. हालांकि यह मुकेश अंबानी की संपत्ति से आधे से भी कम है. इसके बावजूद उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल लोगों के लिए सपना बनी हुई है.