नयी दिल्ली: बंबई शेयर बाजार का बहु-प्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सोमवार को पूंजी बाजार में दस्तक देगा। इसके जरिये 1,243 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। किसी भी घरेलू शेयर बाजार का यह पहला आईपीओ है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीओ 23 जनवरी को खुलेगा और 25 जनवरी को बंद होगा। निर्गम मूल्य 805-806 रपये प्रति शेयर है और इसके जरिये 1,243 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।


कंपनी कंपनी द्वारा यह इस साल का पहला आईपीओ है। इसके तहत शेयरधारक 1.543 करोड़ शेयर बेचेंगे। उच्च कीमत के आधार पर इसका मूल्य 1,243.44 करोड़ रुपये बनता है। शेयर का अंकित मूल्य दो रुपये है।


इसके तहत न्यूनतम 18 शेयर के लिये बोली लगायी जा सकती है। उसके बाद 18 शेयर के गुणा में निवेश किया जा सकता है।इस बीच, बीएसई ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों को शेयर जारी कर 373 करोड़ रुपये जुटाये।


बीएसई का शेयर एनएसई में सूचीबद्ध होगा क्योंकि सेबी के नियम के अनुसार किसी एक्सचेंज के लिये अपने शेयर को स्वयं सूचीबद्ध करने की अनुमति नहीं है। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने 30 दिसंबर को आईपीओ के लिये विवरण पुस्तिका को मंजूरी दी थी।