Bank Account Suspend: नए साल के साथ ही आपके आसपास कई चीजें बदल जाएंगी. बैंक खाते से जुड़े कई नियम आज आधी रात से बदल जाए. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कुछ नियम में बदलाव किया है, जिसकी वजह से देश के लाखों-करोड़ों बैंक अकाउंट्स पर असर दिखेगा. आरबीआई के आदेश के मुताबिक नए साल में तीन तरह के बैंक अकाउंट्स को बंद कर दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए साल में बंद हो जाएंगे ये बैंक अकाउंट  


 बैंकिंग सिस्टम को सेफ और बेहतर बनाने के लिए आरबीआई ने  तीन तरह के अकाउंट को बंद करने का फैसला किया है. RBI के नए दिशा-निर्देश के मुताबिक 1 जनवरी 2025 से डॉर्मेंट अकाउंट या निष्क्रिय खाता, इनएक्टिव अकाउंट और जीरो बैलेंस अकाउंट बंद हो जाएंगे.  बैंकिंग सिक्योरिटी और डिजिटल फ्रॉड के खतरे को कम करने के लिए आरबीआई ने ये फैसला लिया है.  


क्यों बंद होंगे ये अकाउंट 


डॉर्मेंट अकाउंट या निष्क्रिय खाता एक तरह का ऐसा अकाउंट होता है, जिसमें दो साल या उससे अधिक समय तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ हो. वहीं इनएक्टिव अकाउंट में उन खातों को रखा जाता है, जिसमें पिछले 12 महीनों या उससे अधिक समय कोई लेने-देन या ट्रांसक्शन नहीं हुआ हो. वहीं लंबे समय तक शून्य बैलेंस बनाए रखने वाले अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट कहलाते हैं. आरबीआई का कहना है कि इस तरह के अकाउंट साइबर अधिकारियों के निशाने पर रहते हैं. आरबीआई ने इन अकाउंट्स का दुरुपयोग  रोकने, वित्तीय जोखिम रोकने के लिए ये फैसला लिया है.  


अगर आपका बी कोई बैंक खाता इन तीनों कैटेगरी में से किसी में आता है तो बिना देर किए फौरन अपने बैंक से संपर्क करें और बैंक खाते का केवाईसी अपडेट करवाकर उसे एक्टिव करें. बता दें कि आरबीआई की ओर से बैंकों को लगातार इनएक्टिव बैंक खातों पर बंद करने की हिदायत दी जा रही है. बढ़ाते डिजिटल साइबर क्राइम के मद्देनजर ये पहल की जा रही है.