Rule Changes From 1 September 2022: 1 सितंबर से नया महीना शुरू होने जा रहा है. कल से कई नए नियम लागू होने वाले हैं तो आप पहले ही जान लें कितने नियमों में बदलाव होने वाला है. इन सभी बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. बता दें नेशनल पेंशन स्कीम, पीएनबी, इंश्योरेंस और टोल टैक्स को लेकर कई तरह के बदलाव होंगे. आइए जानिए नियमों में कितना बदलाव होगा-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NPS के नियमों में होगा बदलाव
आपको बता दें नेशनल पेंशन स्कीम के नियमों में 1 सितंबर से बदलाव होने जा रहा है. 1 तारीख से एनपीएस अकाउंट ओपन कराने पर प्‍वाइंट ऑफ प्रजेंस को कमीशन दिया जाएगा. बता दें यही PoP के जरिए एनपीएस में लोगों को रजिस्ट्रेशन और अन्य तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. बता दें 1 तारीख से इन लोगों को 10 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक का कमीशन दिया जाएगा. 


टोल टैक्स में होगा इजाफा
यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स का इजाफा होने जा रहा है यानी 1 सितंबर से आपको ज्यादा टैक्स का भुगतान करना होगा. छोटे वाहन मालिक जैसे जैसे कार चालकों को इस एक्सप्रेसवे से जाने के लिए प्रति किलोमीटर 10 पैसे ज्यादा का भुगतान करना होगा. वहीं, कॉमर्शियल वाहनों को 52 पैसे ज्यादा टोल टैक्स देना होगा. 


पीएनबी ग्राहक ध्यान दें
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को 31 अगस्त तक अपनी केवाईसी को अपडेट कराना है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका खाता ब्लॉक हो जाएगा यानी आपको अपने अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 


बीमा पॉलिसी के प्रीमियम में कटौती
IRDAI ने बताया है कि 1 सितंबर से पॉलिसी का प्रीमियम कम हो जाएगा. इरडा की ओर से जनरल इंश्योरेंस के नियमों में किए गए बदलाव के बाद ग्राहकों को 30 से 35 फीसदी की जगह अब सिर्फ 20 फीसदी की कमीशन एजेंट को देना होगा. इससे लोगों का प्रीमियम कम हो जाएगा. 


घर खरीदना हो जाएगा महंगा
इसके अलावा अगर आप घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. सरकार ने गाजियाबाद में सर्किल रेट की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है. बता दें सर्किल रेट की कीमतों में 2 से 4 फीसदी तक का इजाफा करने का फैसला लिया गया है. प्रॉपर्टी के बढ़े हुए सर्किल रेट्स 1 सितंबर 2022 से लागू हो जाएंगे. 


गैस-सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
इसके अलावा सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती है तो इस बार भी यानी 1 सितंबर को भी गैस सिलेंडर के नए रेट्स जारी किए जाएंगे. इनमें इजाफा या फिर कटौती कुछ भी हो सकती है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर