फेस्टिव सीजन में दें अपने घर को नया लुक, ये हैं कम खर्च वाले बेस्ट तरीके
इंटीरियर को बदलने के लिए मार्केट में कुछ नए प्रोडक्ट्स आए हैं. इनमें क्रिस्टल, मल्टी कलर्ड स्टोन, पर्ल वर्क आदि चलन में हैं. कोरोना काल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे बहुत ही कम खर्च में दिवाली पर आप अपने घर को नया लुक दे सकते हैं.
नई दिल्लीः अगले महीने दिवाली (Diwali) का त्योहार है. वैसे भी पूरे देश में फेस्टिव सीजन (Festive Season) शुरू हो चुका है. दिवाली आने से पहले ही लोग अपने घरों में साफ-सफाई करते हैं. वहीं, बहुत से लोग घरों में त्योहार से पहले पेंट कराते हैं. हालांकि ये कराना बहुत ही खर्चीला होता है. इंटीरियर को बदलने के लिए मार्केट में कुछ नए प्रोडक्ट्स आए हैं. इनमें क्रिस्टल, मल्टी कलर्ड स्टोन, पर्ल वर्क आदि चलन में हैं. कोरोना काल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे बहुत ही कम खर्च में दिवाली पर आप अपने घर को नया लुक दे सकते हैं. इसके लिए घर के किसी एक हिस्से को भी सजाया जा सकता है.
इस बार बदलेगा थोड़ा सा तरीका
Zeenews.com से बात करते हुए यूनिवर्क्स डिजाइन के को-फाउंडर अरुण कुमार चौबे ने बताया कि वैसे तो फेस्टिव सीजन के दौरान लोग साल में एक बार अपने घरों का मेकओवर करते हैं. इस बार कोरोना की वजह से लोग अपने घरों से ही सामान का ऑर्डर करें और थोड़ा बहुत अपग्रेड कर लें. इससे भी घर काफी सुंदर और अच्छा दिखने लगेगा.
लगा सकते हैं घर में नए पेड़-पौधे
चौबे ने कहा कि पेड़-पौधे सभी को अच्छे लगते हैं. सर्दियों के मौसम में कई सारे पौधे और फूल होते हैं जो बहुत अच्छे से खिलते हैं. इनको घर के किसी भी कोने और जगह पर लगाकर अपनी जगह की खूबसूरती को चार-चांद लगाए जा सकते हैं. इन पौधों और फूलों को खरीदने में ज्यादा खर्चा भी नहीं आता है. हालांकि अगर आप ये नहीं करना चाहते हैं तो फिर गमलों को ही खुद से रंगीन कर दीजिए. इसके लिए ब्राइट कलर्स का चयन कर सकते हैं, जिससे गमलों का रंग बदलने से भी एक फील गुड फैक्टर आएगा.
झालर से रोशन करें पेड़ पौधे
चौबे का कहना है कि अगर घर में आगे गार्डन एरिया या फिर छत पर पेड़ पौधे रखें हैं तो उन पर रंग बिरंगी लाइट की झालर लगाकर रात के समय अच्छे से रोशनी कर सकते हैं. आजकल बाजार में अच्छी झालरें 30 से 50 रुपये में आ जाती हैं.
यह भी पढ़ेंः 40 हजार से कम में आते हैं ये शानदार 5 लैपटॉप, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
कॉर्नर को दीये से सजाएं
ये तो आप भी मानेंगे कि सिर्फ घर की लाइटें बदल देने से ही घर का पूरा लुक चेंज हो जाता है और इसमें दिये अहम रोल अदा करते हैं. ऐसे में इस दिवाली घर को सजाने के लिए आर्टिफिशियल लाइट्स की जगह दीयों का इस्तेमाल करें और घर के हर एक कार्नर को दीये से सजाएं.
पेंट नहीं करा रहे हैं तो भी घर ऐसे लगेगा खूबसूरत
अगर आप इस साल कोरोना की वजह से घर में पेंट या फिर व्हाइट वॉश नहीं करा रहे हैं तो कोई बात नहीं. आप घर का पसंदीदा कोना या फिर कई सारे ऐसे कोनों को चुनकर उनको मोटिफ या फिर रंग-बिरंगे आर्टिफिशियल मैटेरियल से सजा सकते हैं. आप रंगों से बनी धागे की डोरी भी इन जगहों पर टांग सकते हैं.
पुराने सामान को हटाकर इनका करें प्रयोग
आपको इस साल पुराने सामान को हटाकर नया सामान लाने के लिए अपनी जेब ढीली करने की जरूरत नहीं है. आप पुराने सामान को हटाने के बाद खाली पड़ी जगह का इस्तेमाल एक शानदार लैम्प से, रंगबिरंगी मोमबत्तियों, रंगोली या फिर नए पर्दों के साथ भी कर सकते हैं.
तोरण, कंदील व पेपर लालटेन
घर के मुख्य द्वार के साथ ही हर कमरे के दरवाजे पर तोरण लगाएं. इसके लिए आप पारंपरिक पत्तों और फूल के तोरण का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर बाजार में मिलने वाले डिजाइनर तोरण का भी इसके साथ ही घर के हॉल को सजाने के लिए कंदील का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. दिवाली में कई तरह के पेपर लालटेन भी मिलते हैं. पेपर लालटेन से आप अपने घर को सजाएं. ये दिखने में तो खूबसूरत होती ही है साथ ही घर में रोशनी भी बिखेरते हैं.
लोकल ब्रांड से सामान खरीदने को दें तरजीह
इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है. ऐसे में हम सबको बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बजाय घर के पास स्थित डिजाइन हाउसों या फिर दुकान से चीजें खरीदना चाहिए, ताकि कई लोगों को भी इसका लाभ मिल सके और देश का पैसा देश के अंदर ही रहे, बाहर न जाए.
ये भी देखें-