नई दिल्ली : अगर आपकी रुचि भी Mutual Fund में है और समय-समय पर इसमें निवेश करते रहते हैं तो इस बार निवेश करने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें. हर व्यक्ति अपने निवेश पर शानदार रिटर्न प्राप्त करना चाहता है. आप भी इक्विटी शेयरों से बेहतरीन रिटर्न हासिल कर सकते हैं. प्रॉपर्टी, गोल्‍ड हो या बैंकों के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट, लंबे समय की बात करें तो सबसे बेहतरीन रिटर्न शेयर ही देते रहे हैं. कोई निवेशक प्रत्‍येक सेक्‍टर और हर कंपनी के बारे में जानकारी रखता हो यह जरूरी नहीं. शेयरों में निवेश कर बेहतरीन रिटर्न प्राप्‍त करने का सबसे बेहतरीन जरिया है म्‍युचुअल फंड. म्‍युचुअल फंडों के जरिए निवेश करने में जोखिम कम रहता है और चूंकि इसका प्रबंधन पेशेवर फंड मैनेजर्स करते हैं, इसलिए रिटर्न भी बेहतर मिलता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि शानदार रिटर्न पाने के लिए म्‍युचुअल फंडों का चयन कैसे किया जाए? हम आपको बताते हैं कि ऐसे म्‍युचुअल फंडों का चयन कैसे किया जाए जो आपको कम जोखिम में अच्‍छा रिटर्न दे सकते हैं. दरअसल, म्‍युचुअल फंडों के चयन का कुछ पैमाना है.


श्रेणी के दूसरे फंडों की तुलना में प्रदर्शन
जब आप निवेश के लिए कोई म्‍युचुअल फंड चुनने जा रहे हों तो यह देख लें कि उसी श्रेणी के दूसरे फंडों की तुलना में उसका प्रदर्शन कैसा रहा है. इसके लिए 1, 3 और पांच साल का पैमाना चुनें. अगर आपने लार्ज कैप फंड चुना है तो उसकी तुलना सिर्फ लार्ज कैप फंडों से ही करें. अगर आपने 10 फंडों की तुलना की है तो उनमें से सिर्फ शीर्ष के दो म्‍युचुअल फंडों का ही चयन निवेश के लिए करें.


लंबे समय में म्‍युचुअल फंड ने कितना दिया रिटर्न
दूसरा सबसे महत्‍वपूर्ण मानदंड है रिटर्न. आखिर हम निवेश भी ज्‍यादा रिटर्न की उम्‍मीद से ही करते हैं. अगर कोई म्‍युचुअल फंड लगातार अपने बराबरी के फंडों की तुलना में बेहतर रिटर्न देता आ रहा हो तो उस पर विश्‍वास किया जा सकता है.


बेंचमार्क की तुलना में प्रदर्शन
हर म्‍युचुअल फंड का एक बेंचमार्क होता है. उदाहरण के तौर पर स्‍मॉल कैप म्‍युचुअल फंड का बेंचमार्क एनएसई स्‍मॉल कैप इंडेक्‍स हो सकता है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि अपने बेंचमार्क की तुलना में उस खास म्‍युचुअल फंड का प्रदर्शन कैसा रहा है. अगर वह लगातार बेहतर कर रहा है तो उसका चयन किया जा सकता है.